Top Recommended Stories

78 साल की पत्नी का आरोप- 82 साल का पति करता है दहेज़ के लिए प्रताड़ित, पुलिस भी चौंकी, फिर...

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 78 साल की एक महिला ने अपने 82 साल के पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Published: February 6, 2022 3:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

up-police
(Representational Image)

कानपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 78 साल की एक महिला ने अपने 82 साल के पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने अपने पति पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया. ये घटना शहर के चकेरी इलाके की है. पुलिस (UP Police) ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला के पति गणेश नारायण शुक्ला और उनके दामाद समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Also Read:

दहेज प्रताड़ना के आरोपी गणेश नारायण शुक्ला बिना सहारे के चल भी नहीं सकते. बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे रजनीश ने संवाददाताओं से कहा कि उसकी मां परिवार के सभी सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार करती है और उसने कुछ रिश्तेदारों के दबाव में मामला दर्ज कराया है.

सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. उन्होंने कहा, “मेरे पिता उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि उन पर दहेज के लिए मामला दर्ज किया गया है.” इस बीच अधिवक्ता शिवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार दहेज कानून का दुरुपयोग परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को फंसाने के लिए किया गया है. पांडेय ने आगे कहा, “शादी के इतने साल बाद दहेज प्रताड़ना के आरोप का कोई मतलब नहीं है. फिलहाल मामला मध्यस्थता केंद्र में है ताकि दोनों पक्षों के बीच आपसी बातचीत से विवाद का निपटारा हो सके.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 3:45 PM IST