Top Recommended Stories

Kanya Sumangala Yojana: कन्या सुमंगल योजना के तहत बढ़ाई गई बेटियों को दी जाने वाली राशि, जानें कैसे करना है आवेदन

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कन्या सुमंगल योजना के तहत दी जाने वाली राशी में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब से इस योजना के तहत बेटियों को 15 हजार रुपये के बजाय 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं उनकी शादी के लिए पहले 51 हजार रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.

Published: February 24, 2022 1:23 PM IST

By Avinash Rai

UP Administrative Reshuffle: 8 IAS Officers Transferred | FULL LIST of Officers

Kanya Sumangala Yojana Online Apply: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहराइच में आयोजन एक रैली में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या सुमंगल योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है. योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कन्या सुमंगल योजना के तहत दी जाने वाली राशी में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब से इस योजना के तहत बेटियों को 15 हजार रुपये के बजाय 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं उनकी शादी के लिए पहले 51 हजार रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है. बता दें कि इस योजना के तहत कन्याओं को सरकार द्वारा काफी सुविधाएं दी जाती हैं.

Also Read:

Kanya Sumangala Yojana Online Apply– कन्या सुमंगल योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

– कन्या सुमंगल योजना के लिए लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं. इस योजना के तहत अपना खाता खोलने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा.
– इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर विजिट करना होगा.
– मौजूदा उपयोगकर्ता यहां साइन इन करने से पहले पासवर्ड और लॉगइन आईडी दर्ज कर सकते हैं. नए उपयोगकर्ताओं को साइनअप करने के लिए I Agree के बटन पर क्लिक करना होगा. इस दौरान नियमों और शर्तों को जरूर पढ़ें.
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें. इस दौरान आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिसे भरकर आपको सबमिट करना होगा.
– इसके बाद सत्यापन के लिए सेंड ओटीपी के लिंक पर क्लिक करें. अब मोबाइल पर आपके ओटीपी प्राप्त होगा. इसे सबमिट कर सत्यापन को पूरा करें.

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
– इस योजना का लाभ केवल उन लाभार्थियों को मिलेगा जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.
– एक परिवार में इस योजना का लाभ केवल दो बेटियों को ही मिेलगा. परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
– बच्ची के जन्म के 6 महीने भीतर ही खाता खुलवाया जा सकता है.
– गोद ली गई लड़कियों के परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
– यदि परिवार में जुड़वा बालिकाएं हैं तो तीसरी बच्ची का नामांकन भी मान्य होगा.

योजना की निम्न विशेषताएं-
– जिन परिवारों में बेटियां हैं और आर्थिक रूप से परिवार समृद्ध नहीं है इस योजना का लाभ उन परिवारों को थोड़ी राहत देना है.
– इस योजना के जरिए पहले बालिकाओं को 15 हजार रुपये दिए जाते थे लेकिन अब इस राशी को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है. वहीं शादी के लिए पहले 51 हजार रुपये दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है.
– इस योजना के तहत बालिकाओं को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता है.
– इस योजना के जरिए कम आय वाले परिवारों की बेटियों को शिक्षित करने में व विवाह में मदद की जाती है.
– लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसलिए इस योजना का लाभ दिया जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 1:23 PM IST