
Loni Constituency: लोनी विधानसभा सीट से क्या फिर जीत पाएंगे नंद किशोर गुर्जर, जानें क्या है समीकरण
Loni Assembly Electoion 2022: उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तहत गाजियाबाद की लोनी विधानसभा (Loni Constituency) सीट पर 10 फरवरी को मतदान किया जाएगा. यूपी में 7 चरणों में मतदान का आयोजन किया गया है. जिसमें लोनी में मतदान 10 फरवरी के दिन किया जाएगा.

Loni Assembly Electoion 2022: उत्तर प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तहत गाजियाबाद की लोनी विधानसभा (Loni Constituency) सीट पर 10 फरवरी को मतदान किया जाएगा. यूपी में 7 चरणों में मतदान का आयोजन किया गया है. जिसमें लोनी में मतदान 10 फरवरी के दिन किया जाएगा. वर्तमान में यहां से विधायक हैं भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर. पार्टी नें एक बार फिर नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) पर ही दांव लगाया है. वहीं समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन से मदन भैया (Madan Bhaiya) को चुनावी मैदान में उतारा गया है. बहुजन समाज पार्टी ने हाजी आकिल और कांग्रेस ने यामीन मलिक (Yameen Malik) को चुनावी मैदान में उतारा है.
Also Read:
क्या रहा है इतिहास
लोनी विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो यह सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस नई विधानसभा सीट के लिए साल 2012 में पहली बार चुनाव का आयोजन किया गया. साल 2012 में लोनी विधआनसभा सीट पर बसपा के टिकट पर हाजी अली को जीत मिली थी.
2017 का विधानसभा चुनाव
लोनी विधानसभा सीट पर साल 2017 से भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर विधायक हैं. साल 2017 में ही इन्हें भाजपा ने लोनी विधानसभा सीट से उतारा था. भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे नंदकिशोर गुर्जर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के जाकिर अली को लगभग 40 हजार वोटों से हराया. वहीं आरएलडी के मदन भैया तीसरे स्थान पर थे.
वोटों का समीकरण
लोनी विधानसभा सीट पर अगर वोटों के समीकरण की बात करें तो यहां करीब 4.5 लाख मतदाता है. इस विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता अहम भूमिका निभाते हैं. वहीं गुर्जर, ब्राह्मण, त्यागी मतदाता भी यहां अहम हैं. लोनी विधानसभा क्षेत्र में दलित, वैश्य, गढ़वाली, पूर्वांचली मतदाताओं की तादाद भी अच्छी है.
नंदकिशोर गुर्जर का रिपोर्ट कार्ड
साल 2017 में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गई नंदकिशोर गुर्ज का दावा है कि उनके कार्यकाल में लोनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों का सड़क निर्माण कराया गया है. विधायक का दावा है कि हर क्षेत्र में उन्होंने विकास कराया है. वहीं विरोधी हवा हवाई बाते बताकर नंदकिशोर गुर्जर पर कटाक्ष कर रहे हैं. हालांकि चुनाव में जीत का फैसला 10 मार्च को होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें