
सीएम Yogi Adityanath के आदेश के बाद उतारे गए 11 हजार लाउडस्पीकर, 35 हजार से अधिक की कम हुई आवाज
योगी आदित्यनाथ के आदेश के 72 घंटे के भीतर ही राज्य के अलग अलग हिस्सों में 11 हजार से अधिक धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकरों को हटवा दिया गया है. वहीं 35 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज कम करा दी गई है

Loudspeaker Controversy: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath के निर्देश जारी करने के बाद धर्मस्थलों में तय मानकों का उल्लंघन करते हुए बजाए जा रहे अवैध लाउडस्पीकरों को उतारने का काम बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार की शाम तक कुल 72 घंटे चले अभियान में 10,923 अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया गया. वहीं धार्मिक स्थलों पर लगे 35,221 लाउडस्पीकरों की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कर दी गई.
Also Read:
- UP Sugarcane Farmers Payment: किसानों को गन्ने के भुगतान में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा यूपी, 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया पेमेंट
- सीएम योगी का दावा- यूपी में 6 साल से किसी भी किसान ने आत्महत्या नहीं की
- होली पर इस राज्य में 7-9 मार्च तक नहीं कटेगी बिजली, शिकायत पर भी तुरंत होगी कार्रवाई- यहां जानें टोल फ्री नंबर
मथुरा से हुई लाउडस्पीकर हटवाने की शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से लाउडस्पीकर हटवाए गए. इसके बाद गोरखपुर के एतिहासिक गोरखनाथ मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज धीमी की गई. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए थे कि किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने का स्वतंत्र अधिकार है. इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का भी उपयोग किया जा सकता है. लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की आवाज उस धार्मिक परिसर के बाहर न जाए.
लाउडस्पीकर पर छिड़ा है विवाद
देश में इन दिनों लाउडस्पीकर को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों पर पढ़े जा रहे अजान के खिलाफ महाराष्ट्र में राज ठाकरे मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं मध्य प्रदेश और वाराणसी में नमाज के वक्त लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और रामधुन बजाया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर लगाने को लेकर राज्य सरकार द्वारा नए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इसके बाद से लाउडस्पीकर मामले ने तूल पकड़ा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें