Top Recommended Stories

Mathura Constituency: मथुरा में क्या इस बार भी आसान होगी श्रीकांत शर्मा की राह? सीट पर कांग्रेस का रहा है दबदबा, क्या कहते हैं समीकरण

Mathura Constituency: धर्म नगरी के नाम से मशहूर मथुरा (Mathura Seat) का उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम योगदान रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) यहां से मौजूदा विधायक हैं.

Published: February 3, 2022 12:29 AM IST

By Parinay Kumar

Mathura Assembly Constituency
Mathura Assembly Constituency

Mathura Constituency: धर्म नगरी के नाम से मशहूर मथुरा (Mathura Seat) का उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम योगदान रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) यहां से मौजूदा विधायक हैं. हालांकि मथुरा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि इस साल क्या श्रीकांत शर्मा (ब्राह्मण) आसानी से जीत जाते हैं या इस बार फिर कांग्रेस उलटफेर करेगी? मथुरा विधानसभा क्षेत्र में 10 फरवरी पहले चरण में मतदान होना है. कांग्रेस ने मथुरा से एक बार फिर प्रदीप माथुर (Pradeep Mathur) को टिकट दिया है. वहीं, मायावती (Mayawati) की BSP की तरफ से जगजीत चौधरी मैदान में हैं. SP-RLD गठबंधन ने सदाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Also Read:

क्या है इस सीट का इतिहास

मथुरा विधानसभा सीट (Mathura Assembly Constituency History) पर 2002 से 2017 तक 15 साल कांग्रेस का कब्जा रहा. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP के श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस से यह सीट BJP के पाले में डाल दी थी. इस सीट पर कांग्रेस के प्रदीप माथुर 2002, 2007 और 2012 में विधायक चुने गए थे. हालांकि 2017 में मोदी लहर में वह टिक नहीं पाए. इस विधानसभा सीट (Mathura Seat) पर सबसे ज्यादा 9 बार कांग्रेस, 5 बार BJP, एक बार जनता पार्टी और एक बार निर्दलीय उम्मीदवार का कब्जा रहा है. कांग्रेस के प्रदीप माथुर इस सीट से सबसे ज्यादा 4 बार विधायक चुने गए हैं. प्रदीप माथुर यहां पहली बार 1985 में जीते थे.

2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2017 के बीते विधानसभा चुनाव में BJP के मौजूदा विधायक श्रीकांत शर्मा ने प्रदीप माथुर को 1 लाख से अधिक वोटों से हराया था. श्रीकांत शर्मा को 1,43,361 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर प्रदीप माथुर को महज 42,200 वोट से संतोष करना पड़ा था. तीसरे स्थान पर रहे BSP उम्मीदवार योगेश कुमार (Yogesh Kumar) को 31,168 मत मिले थे. श्रीकांत शर्मा का वोट प्रतिशत 56.65 रहा था, वहीं, प्रदीप माथुर को 16.67 और योगेश कुमार को 12.31% वोट मिले थे.

2012 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप माथुर ने भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र कुमार शर्मा को बेहद कम मार्जिन से हराया था. तीसरे स्थान पर रे सपा उम्मीदवार अशोक अग्रवाल (Ashok Agrawal) ने भी कड़ी टक्कर दी थी. प्रदीप माथुर को 2012 के चुनाव में 54,498, देवेंद्र शर्मा को 53,997, सपा उम्मीदवार अशोक अग्रवाल को 53,049 वोट मिले थे. इस साल चौथे स्थान पर बसपा की पुष्पा शर्मा रही थीं, जिन्हें 30,240 वोट मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवा प्रदीप माथुर को 27.16 %, देवेंद्र शर्मा को 26.91%, अशोक अग्रवाल को 26.44, और पुष्पा शर्मा को 15.07% वोट मिले थे.

यूपी में 7 चरणों में विधासभा चुनाव

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. मथुरा में पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.

किस-किस में मुकाबला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के श्रीकांत शर्मा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि सपा-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार देवेंद्र अग्रवाल भी चुनौती पेश कर सकते हैं. 2012 के चुनाव में सपा तीसरे तो 2017 में RLD उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहा था. इस बार दोनों का गठबंधन है तो उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार को देवेंद्र अग्रवाल से भी चुनौती मिलेगी.

मथुरा में मतदान कब

मतदान- गुरुवार, 10 फरवरी, 2022
रिजल्ट- गुरुवार, 10 मार्च 2022

किस पार्टी ने किसे दिया टिकट

BJP- श्रीकांत शर्मा
Congress– प्रदीप माथुर
SP-RLD- देवेंद्र अग्रवाल
BSP- जगजीत चौधरी

क्या कहता है यूपी का ओपिनियन पोल!

Zee News और DesignBoxed के ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि 2017 की तुलना में बीजेपी को सीटों का नुकसान हो सकता है. सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP)+ 245 से 267 , अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajawadi Party) को 125 से 148 , मायावती (Mayawati) की बसपा (BSP) को 5-9 सीटें, कांग्रेस (Congress) को 2-7 और अन्य को 2-6 सीटें मिलती दिख रही हैं. मालूम हो कि 403 सदस्यीय यूपी विभानसभा में बहुमत का आंकड़ा 202 है. Zee News-DesignBoxed के सर्वे के मुताबिक BJP को इस साल 41%, सपा को 34%, बसपा को 10%, कांग्रेस 06% और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

कब किसने जीता चुनाव

Year A C No. Constituency Name Category Winner Gender Party Votes Runner Up Gender Party Votes
2017 84 Mathura GEN Shrikant Sharma M BJP 143361 Pradeep Mathur M INC 42200
2012 84 Mathura GEN Pradeep Mathur M INC 54498 Devendra Kumar Sharma M BJP 53997
2007 347 Mathura GEN Prdeep Mathur M INC 45383 Murari Lal M BJP 24293
2002 347 Mathura GEN Pradeep Mathur M INC 40297 Ravikant Garg M BJP 33760
1996 363 Mathura GEN Ram Swaroop Sharma M BJP 39605 Vijay Kumar M INC 34365
1993 363 Mathura GEN Ram Swaroop M BJP 55138 Viajy Kumar S/O Bhagwan Das M INC 41042
1991 363 Mathura GEN Ravikant Garg M BJP 45753 Pradeep Mathur M INC 23546
1989 363 Mathura GEN Ravi Kant Garg M BJP 43660 Pradeep Mathur M INC 38557
1985 363 Mathura GEN Pradeep Mathur M INC 27015 Keerti Pal M BJP 21575
1980 363 Mathura GEN Dayal Krishan M INC(I) 28614 Magan Lal M BJP 17575
1977 363 Mathura GEN Kanhaiya Lal M JNP 37813 Laxmi Raman M INC 21354
1974 363 Mathura GEN Ram Babu R/O Chuna Kanker M INC 22826 Bankey Bihari M BJS 16399
1969 366 Mathura GEN Shanti Charan Pidara M INC 19179 Agnihotri Devi Charan M BKD 18982
1967 366 Mathura GEN A.D.Chjaran M IND 17095 S.C.Pindara M INC 16416
1962 370 Mathura GEN Kedar Nath M INC 21700 Devi Charan M JS 18746
1957 103 Mathura GEN Sri Nath M INC 25923 Lakshman Prasad

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 12:29 AM IST