Top Recommended Stories

UP Elections 2022: मथुरा ज‍िले में बीजेपी उम्‍मीदवार के समर्थक की गोली मारकर हत्‍या

मथुरा की चट्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के सहयोगी की हत्‍या, जबक‍ि इटावा जिले में कल शुक्रवार बीजेपी के मंडल स्तरीय एक युवा पदाधिकारी को गोली मार दी गई थी

Published: January 29, 2022 11:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh, UP, BJP, UP Elections 2022, Etawah Mathura, Murder, Mathura, Chatta Assembly seat, crime news,
उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज शनिवार को बीजेपी के एक उम्‍मीदवार के समर्थक की हत्‍या कर दी गई है.

UP Elections 2022: उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज शनिवार को बीजेपी के एक उम्‍मीदवार के समर्थक की हत्‍या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, चट्टा विधानसभा से क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण के सहयोगी रामवीर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह जानकरी पुलिस ने दी है. वहीं, कल शुक्रवार को इटावा जिले में बीजेपी के मंडल स्तरीय एक युवा पदाधिकारी को गोली मारी गई थी.

Also Read:

एसएसपी मथुरा डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
हत्‍या की खबर फैलते ही बड़ी संख्‍या में पार्टी समर्थक जुट गए और घटना पर आक्रोश जताया और जल्‍द ही हत्‍यारों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, पुलिस ने स्थिति को संभाला हुआ है.

कल इटावा में भाजपा पदाधिकारी को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था

इटावा जिले में कल शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल स्तरीय एक युवा पदाधिकारी को मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. उन्हें
अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जय प्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राजमार्ग के ओवरब्रिज के नीचे शुक्रवार की शाम भाजपा युवा मोर्चा के इकदिल मंडल अध्‍यक्ष अमित बरूआ (26) अपनी स्कॉर्पियो के पास खड़े होकर परिचितों बात कर रहे थे तभी बाइक पर सवार हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने घायलावस्था में भाजपा नेता को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया. उनकी गंभीर हालत के मद्देनजर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज सैफई भेज दिया. सिंह ने दावा किया कि शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सिंह के मुताबिक अभी बदमाशों की शिनाख्त नहीं हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 11:34 PM IST