
'कहीं ऐसा न हो BJP और SP के दावे धरे के धरे रह जाएं...' वोट डालने के बाद बोलीं BSP चीफ मायावती
Fourth Phase of Election in UP 2022: वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने का दावा किया.

Fourth Phase of Election in UP 2022: उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लंबी लाइनें दिखाई दे रही हैं. बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) भी लखनऊ के एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालती नजर आईं. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि BSP को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा या सपा भले जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन कहीं ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाए. उन्होंने कहा कि जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा.
Also Read:
- मायावती ने राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी को दी नसीहत, एक-दूसरे के प्रति द्वेष से देश का नहीं होगा भला, यह दुर्भाग्यपूर्ण...
- मायावती ने कहा- बीजेपी, सपा, कांग्रेस घोर जातिवादी और आरक्षण विरोधी, जनता देख रही कौन किसकी 'बी' टीम
- UP News: गाजियाबाद के लोनी में निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहा, 2 लोगों की मौत; कई घायल
इस मौके पर वह सत्ताधारी दल बीजेपी के बजाय सपा के खिलाफ ज्यादा आक्रामक नजर आईं. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक लोग सपा की कार्यशैली से बहुत दुखी है. सपा जो सरकार बनाने का सपना देख रही है इनका सपना चकनाचूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही है, उस दौरान सबसे ज़्यादा उत्पीड़न दलितों और पिछड़ों का हुआ हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया जोकि शाम छह बजे तक पड़ेंगे. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें