Top Recommended Stories

मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपए के दान की घोषणा की, बद्रीनाथ से मिट्टी और जल रवाना

आध्यात्मिक संत मोरारी बापू ने अपनी व्यासपीठ से श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपए का दान का एलान किया

Published: July 28, 2020 10:43 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 5 करोड़ रुपए के दान की घोषणा की, बद्रीनाथ से मिट्टी और जल रवाना
मोरारी बापू ने 5 करोड़ रुपए का दान राम मंद‍िर न‍िर्माण के ल‍िए देने की घोषणा की है.

नई दिल्‍ली: उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि का दान देने की घोषणा की है. वहीं राम मंदिर के निर्माण के आगामी 5 अगस्‍त को होने वाले भूमिपूजन के लिए बद्रीनाथ धाम की मिट्टी और अलकनंदा नदी का जल उत्‍तराखंड से अयोध्‍या के लिए रवाना हो गया है.

Also Read:

आध्यात्मिक संत मोरारी बापू ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी व्यासपीठ से श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 5 करोड़ रुपए का दान देने की घोषणा की है.

वहीं, उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम से से मिट्टी और अलकनंदा नदी से पानी राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के लिए यूपी के अयोध्या भेजा जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिट्टी और पानी के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान किया. बता दें कि अयोध्‍या में भूमि पूजन समारोह 5 अगस्त को आयोजित किया जाना है.

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों के अनुसार राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या का दौरा करने की उम्मीद है. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा ने रविवार को बताया था कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सरसंघचालक मोहन भागवत के अलावा कई नेताओं को निमंत्रण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 28, 2020 10:43 AM IST