
Mukhtar Ansari: लखनऊ में पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को वापस बांदा लेकर जाया जा रहा है
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की जेल (Banda Jail) में रविवार देर रात को हुई चहलकदमी ने राज्य का सियासी पारा गर्मा दिया. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को आज सुबह बांदा से लखनऊ के लिए रवाना किया गया.

Live Updates
-
लखनऊ में पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को वापस बांदा ले जाया जा रहा है
-
पेशी के लिए लखनऊ कोर्ट लाए गए मुख्तार अंसारी.
-
फतेहपुर-लखनऊ बाईपास होकर निकला मुख्तार का काफिला
-
पेशी के लिए लखनऊ जा रहा मुख्तार अंसारी का काफिला बांदा से फतेहपुर जिले से रायबरेली के लिए निकला.
-
मुख्तार अंसारी का वज्र वाहन खराब, बिना वज्र वाहन सिर्फ एंबुलेंस से लाया जा रहा है मुख्तार अंसारी को.
Mukhtar Ansari Lucknow: माफिया डॉन (Mukhtar Ansari) और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को सोमवार को लखनऊ लाए जाने के कुछ घंटे बाद वापस बांदा जेल (Banda Jail) भेज दिया गया है. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अंसारी को लखनऊ में सुनवाई के लिए सांसद/विधायक अदालत में लाया गया था और अब वह वापस बांदा जा रहे हैं.
Also Read:
मुख्तार के बेटे और नवनिर्वाचित विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने कहा कि उन्हें पहले बताया गया था कि मुख्तार को लखनऊ जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है और अब अचानक योजनाओं में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता रीढ़ की हड्डी में तेज दर्द से पीड़ित थे और सड़क मार्ग से लंबी कठिन यात्रा करना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा.
बसपा के पूर्व विधायक माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ से वापस बांदा जेल में बंद करने के एक साल बाद सोमवार को लखनऊ लाया गया था. मुख्तार (Mukhtar Ansari) को सोमवार तड़के बांदा जेल से एंबुलेंस में बाहर निकाला गया और कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से लखनऊ लाया गया. रास्ते में उनके काफिले में शामिल वज्र वाहन खराब खराब हो गया था, इसके बाद उन्हें बिना वज्र वाहन सिर्फ एंबुलेंस से लखनऊ लाया गया.
इससे पहले उनके बेटे और नवनिर्वाचित विधायक अब्बास बिन मुख्तार अंसारी ने बताया कि उन्हें डर है कि उनके पिता को रास्ते में नुकसान पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि बिना किसी पूर्व सूचना के शिफ्ट क्यों किया जा रहा है. मुझे पता चला कि मेरे पिता को लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी रविवार देर रात शुरू हुई है.’
इस बीच, एक अन्य घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार और उसके 12 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अंसारी को पंजाब जेल से लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस के इस्तेमाल से जुड़े मामले में मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 लोगों को भी नामजद किया गया है.
इनपुट- एजेंसी IANS और BHASHA से भी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें