
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नई दिल्ली: गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अजय पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. दुर्घटना के बाद से ही अजय त्यागी फरार चल रहा था, जिसके बाद गाजियबाद पुलिस ने अजय के उपर ईनाम की घोषणा की थी. गौरतलब है कि बीते दिनों श्मशान घाट पहुंचे 25 लोगों की मौत इमारत के ढहने के कारण हुई जिसका मुख्य कारण घटिया निर्माण कार्य था.
बता दें कि इस घटना में 25 लोगों की मौत के बाद हरकत में आई प्रशासन ने ठेकेदार, नगरपालिका के कार्यपालन अधिकारी समेत अन्य कई अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में सुपरवाइजर, ईओ, इंजीनियर इत्यादि के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को गाजियाबाद पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि इस प्रकरण में अजय त्यागी, नगरपालिका अधिकारी निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि इन लोगों के खिलाफ धारा 304, 337, 409 और 427 में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर शोक जताते हुए मामले की जांच व कार्रवाई के आदेश दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें