Top Recommended Stories

नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल के रेस्तरां में बिल को लेकर विवाद में हुई मारपीट, बिहार के युवक की मौत

किसी रेस्तरां में बिल को लेकर विवाद होना आम बात है. ऐसा कभी न कभी आपके साथ भी हुआ होगा. लेकिन बिल को लेकर विवाद हाथापाई और मारपीट तक बढ़ जाना बड़ी बात है. नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में बिल विवाद में मारपीट इतनी बढ़ गई कि इस मारपीट में बिहार के छपरा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Updated: April 26, 2022 4:22 PM IST

By Digpal Singh

नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल के रेस्तरां में बिल को लेकर विवाद में हुई मारपीट, बिहार के युवक की मौत

दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में सोमवार रात एक रेस्तरां में बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और इस मारपीट में एक युवक की जान भी चली गई. मामला नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) का है. यहां के द लॉस्ट लेमन (The Lost Lemon) नाम के रेस्तरां में कुछ लोग पार्टी के लिए पहुंचे थे. बिल को लेकर कहासुनी हुई, जिसमें यह हादसा हो गया.

Also Read:

सोमवार रात करीब 11 बजे बिल को लेकर यह विवाद इतना पढ़ा कि वहां मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान घायल हुए युवक बृजेश राय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने रेस्तरां के स्टाफ के 8 लोगों को हिरासत में लेकर रेस्तरां में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक बृजेश राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक बृजेश पुत्र श्रीकांत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हसनपुरा, जिला छपरा, बिहार का रहना वाला था. जानकारी के अनुसार सेक्टर 38 स्थित गार्डन गैलेरिया में कंपनी की तरफ से एक पार्टी चल रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों की यहां के स्टाफ से झगड़ा हो गया था. झगड़ कुछ देर में इतना बढ़ गया कि बृजेश राय बुरी तरह से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई.

एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. वहीं कुछ लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी शलाखों के पीछे होंगे.

बिल  विवाद के बाद हुई मारपीट में जिस बृजेश राय की मौत हुई थी, अब उसकी पत्नी पूजा ने सीधे-धीसे बार, पुलिस और बृजेश के दोस्तों पर सवाल उठाए हैं. पत्नी का कहना है कि बृजेश पहले भी पार्टी करके वापस आते थे, लेकिन कभी भी इतना नहीं पीते थे कि वह घर न पहुंच सकें.

उन्होंने बताया कि कल से न तो किसी पुलिस वाले का उन्हें फोन आया है और न ही उनके पति का मोबाइल और लैपटॉप ही उन्हें मिला है. उन्होंने कहा, बृजेश के साथ असल में क्या घटना हुई यह भी उन्हें नहीं बताया गया है. पूजा और बृजेश की शादी को सात साल होने वाले हैं. बृजेश एक प्राइवेट कंपनी के पर्चेज डिपार्टमेंट में काम करता था और उसकती पत्नी पूजा एक स्कूल में पढ़ाती है. उनके दो बच्चे भी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें बिहार समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics