नरेश टिकैत को मनाने में जुटा प्रशासन, अधिकारियों ने की महापंचायत रद्द करने की अपील

मुजफ्फरनगर में आयोजित हो रहे किसान महापंचायत को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इस बाबत मुजफ्फरनगर प्रशासन नरेश टिकैत को मनाने में जुटा हुआ है.

Published: January 29, 2021 11:09 AM IST

By Avinash Rai

नरेश टिकैत को मनाने में जुटा प्रशासन, अधिकारियों ने की महापंचायत रद्द करने की अपील

मुजफ्फरनगर में आयोजित हो रहे किसान महापंचायत को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इस बाबत मुजफ्फरनगर प्रशासन नरेश टिकैत को मनाने में जुटा हुआ है. मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन आयोजित हो रहे महापंचायत को स्थगित करने की अपील कर रहा है. इस बाबत कई जिले की सीमाओं को पूरी तरह प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है.

Also Read:

बता दें कि नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पंचायत करने और आसपास के किसानों को गाजीपुर सीमा पर पहुंचने का अह्वान किया है. बता दें कि टिकैत ने आस पास के किसानों को महापंचायत के लिए सुबह 11 बजे मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचने को कहा है.

नरेश टिकैत ने आज अपने ट्वीट में किसानों से सभी हाईवे मार्गों पर टेंट लगाने की बात कही. इस बाबत प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हाईवे पर निगरानी को बढ़ा दी गई है. बता दें कि बुलंदशहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही किसानों की आवाजाही पर लरोक लगा दी गई है.

बता दें मुजफ्फरनगर प्रशासन नरेश टिकैत को मनाने में जुटी है कि किसान महापंचायत को स्थगित कर दिया जाए. दिल्ली की ओर जाने वाली सभी सीमाओं को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 11:09 AM IST