
Viral Video पर NCW ने लिया संज्ञान, UP DGP से कहा, महिला के सिर पर जावेद हबीब के थूकने वाले वीडियो की जांच तुरंत कराएं
राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है. यूपी पुलिस को लिखे पत्र में कहा, इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके

नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (UP DGP) से कहा है कि वह उस कथित वायरल वीडियो (viral video) की सत्यता की जांच करे जिसमें जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट (hairstylist) जावेद हबीब (Jawed Habib) एक महिला के बाल पर थूकते हुए दिख रहे हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान की है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपना यह रुख india.com की एक खबर पर संज्ञान लेते हुए रिट्वीवीट करते हुए यह बात कही है. India.Com सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है….
Also Read:
- Video: इन्स्पेक्टर के साथ सिंगर भी हैं Panara Chandrashekhar, अनोखे अंदाज में लोगों को कर रहे जागरुक
- कर्नाटक के हुबली में रोड शो के दौरान युवक ने PM मोदी की सुरक्षा में क्यों लगाई थी सेंध? जानें वजह...
- Viral Video: उड़ती फ्लाइट में शख्स ने अपनी मंगेतर को किया प्रपोज, लोगों ने ताली बजाकर कहा 'Love Is In The Air' | Watch Video
आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा, ”आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है. वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके.
@NCWIndia has taken cognizance of the incident. Chairperson @sharmarekha has written to @dgpup to immediately investigate the veracity of this viral video and take appropriate action. The action taken must be apprised to the Commission at the earliest.https://t.co/3wPS2Lavyt
— NCW (@NCWIndia) January 6, 2022
महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है.
आयोग ने जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजा है. वीडियो में दिख रहा है कि जावेद महिला के बाल पर थूक रहे हैं और यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘जब पानी की कमी हो तो थूक का इस्तेमाल करिये.’ इसमें वहां मौजूद लोग हंसते देखे जा सकते हैं.
पूजा गुप्ता नामक इस महिला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, ”कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी. उन्होंने बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने यह किया. अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी.”
महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है और ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय अपराध भी है. अधिकारियों के अनुसार आयोग जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजेगा.
प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट, हबीब पूरे भारत में 115 शहरों में 850 से अधिक सैलून और लगभग 65 हेयर अकादमियों का संचालन करते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जावेद महिला के बाल पर थूक रहे हैं और यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि ‘जब पानी की कमी हो तो थूक का इस्तेमाल करिए.’ इसमें वहां मौजूद लोग हंसते देखे जा सकते हैं. हालांकि, स्टाइलिस्ट ने बाद में इस हरकत के लिए माफी मांग ली.
उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ”मेरे द्वारा बोले गए कुछ शब्दों ने लोगों को आहत किया है. मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ये पेशेवर कार्यशालाएं हैं और लंबे कार्यक्रम हैं और जब वे लंबे होते हैं, तो हमें उन्हें हास-परिहास वाला बनाना पड़ता है. मैं क्या कह सकता हूं? अगर आपको सच में ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं. मुझे माफ़ कर दें.” इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने हबीब पर निशाना साधा.
पूजा गुप्ता नाम की इस महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ”कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी. उन्होंने बाल काटने के लिए मंच पर बुलाया. इसके बाद उन्होंने यह किया. अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी.” गुप्ता ने कहा, ”वह मेरे सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे. फिर उन्होंने मेरे सिर को धक्का दिया, मैंने विरोध किया और कहा कि मुझे सर्वाइकल की समस्या है. फिर उन्होंने मेरे बालों पर दो बार थूका और कहा कि अगर तुम्हारे पार्लर में पानी नहीं है तो तुम थूक सकते हो. मेरे पति वीडियो बना रहे थे. मेरे मंच से नीचे आने के बाद, हबीब के सहायक ने मुझसे कहा कि वह मज़ाक कर रहे थे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें