
ज्ञानवापी का एक और Video आया सामने, दीवारों पर त्रिशूल- हाथी के निशान, नंदी के ठीक सामने ‘शिवलिंग’
ज्ञानवापी मामले में एक और वीडियो सामने आया है, यह फुटेज सर्वे के दौरान के बताया जा रहे हैं. वीडियो में वजूखाने के पानी निकाले जाने के बाद की स्थिति दिखाई दे रही है.

ज्ञानवापी मामले में एक और वीडियो सामने आया है, यह फुटेज सर्वे के दौरान का बताया जा रहे हैं. वीडियो में वजूखाने के पानी निकाले जाने के बाद की स्थिति दिखाई दे रही है. जहां अदालत की ओर से नियुक्त किए गए कमिश्नर की टीम सर्वे करती नजर आ रही है. वजूखाने से पानी निकाले जाने के बाद एक खास आकृति नजर आती है. इस आकृति को हिंदू पक्ष जहां शिवलिंग बता रहा है तो वहीं मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है.
Also Read:
- Gyanvapi Update: ज्ञानवापी मामले में 'शिवलिंग' की कॉर्बन डेटिंग पर फिलहाल रोक, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों उठाया यह कदम
- Gyanvapi Mosque Case: कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की ASI से सर्वे कराने की याचिका सुनवाई के लिए की मंजूर
- UP Civic Polls: 4 मई को है निकाय चुनाव का पहला चरण, जानिए अपनी वोटर पर्ची कैसे डाउनलोड करें?
यह कथित शिवलिंग काशी विश्वनाथ कोरिडोर में बैठे नंदी के ठीक सामने है. नंदी का मुख जालीनुमा दीवार की तरफ है. यहां सामने जालीनुमा दीवार की दूसरी तरफ एक छज्जा बना हुआ है और इसी छज्जे के अंदर यह वुजूखाना बना हुआ है. सर्वे का जो वीडियो लीक हुआ है, उसमें कुछ ऐसी कलाकृतियां मिली हैं जो हिंदू दावे को मजबूत कर रही हैं. यहां दीवारों पर त्रिसूल और हाथी जैसी कुछ आकृतियां नजर आ रही है. हिंदू पक्ष का दावा है कि इन्हें पेंट के जरिए छिपाने की कोशिश की गई है.
शिवलिंग के ऊपर कई तरह के निशान देखे जा रहे हैं. पत्थर पर बारीक निशान दिखाई दे रहे हैं और सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं. इस शिवलिंग के शीर्ष पर पांच कट और एक छेद नजर आ रहा है. इसी तर्क के आधार पर मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है. सर्वे के दौरान इस छेद में सीक डालकर देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें उत्तर प्रदेश समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें