Top Recommended Stories

UP Election 2022: निर्भया गैंगरेप केस लड़ने वालीं एडवोकेट सीमा कुशवाहा ने राजनीतिक पारी शुरू की, बसपा में शामिल

निर्भया गैंगरेप केस लड़ने वालीं सीमा कुशवाहा (Seema Kushwaha) बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई हैं.

Published: January 20, 2022 4:10 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election 2022: निर्भया गैंगरेप केस लड़ने वालीं एडवोकेट सीमा कुशवाहा ने राजनीतिक पारी शुरू की, बसपा में शामिल

लखनऊ (यूपी): निर्भया गैंगरेप केस लड़ने वालीं सीमा कुशवाहा (Seema Kushwaha) बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गई हैं. सीमा कुशवाहा लखनऊ में पार्टी में शामिल हुईं. बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने सीमा कुशवाहा को पार्टी में शामिल कराया. सतीश चंद्र मिश्रा व अन्य नेताओं ने सीमा कुशवाहा का स्वागत किया. चुनाव से पहले सीमा कुशवाहा (Advocate Seema Kushwaha) ने राजनीतिक पारी शुरू की है. क्या वह यूपी चुनाव में भी मैदान में उतरेंगी, अभी ये तय नहीं है, लेकिन संभावना ज़रूर है.

Also Read:

सीमा कुशवाहा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की वकील हैं. सीमा कुशवाहा ने 2012 में दिल्ली के निर्भया गैंगरेप केस लड़ा था. इस गैंगरेप के मामले ने देश दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. सीमा कुशवाहा ने इस केस को लेकर लम्बी लड़ाई लड़ी और आरोपियों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया था. निर्भया मामले के आरोपियों को फांसी दी गई थी. सीमा कुशवाहा महिलाओं पर अत्याचारों के मामलों में मुखर रहती हैं.

सीमा कुशवाहा निर्भया केस के चलते देश भर में चर्चित चेहरा हैं. सीमा को लोग निर्भया की वकील के तौर पर जानते हैं. सीमा निर्भय ज्योति ट्रस्ट की लीगल एडवाइजर भी हैं. सीमा कुशवाहा ने अब राजनीतिक पारी शुरू की है. वह बसपा में शामिल हुई हैं. सीमा कुशवाहा यूपी के इटावा जिले की रहने वाली हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 4:10 PM IST