Omicron के खतरे के बीच यूपी सरकार ने जारी किया विदेशी और घरेलू हवाई यात्र‍ियों के लिए प्रोटोकॉल

कोरोना वायरस के नए वारियंट ओमीक्रॉन के मद्देनजर यूपी सरकार ने विदेशी और घरेलू यात्र‍ियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है

Published: November 29, 2021 11:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Omicron Variant
The haemorrhagic fever can also spread from person to person through body fluids.

Omicron Variantए, UP GOVT, Omicron, UP, Guidelines :कोरोना वायरस के नए वारियंट ओमीक्रॉन के मद्देनजर भारत सरकार की गाइडलाइंस के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में यूपी सरकार ने विदेशों से आने वाले यात्र‍ियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. वहीं, ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच खनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की थर्मल स्‍कैनिंग होगी. लक्षण दिखाने वाले यात्रियों का मुफ्त आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा.

हाई रिस्‍क वाले देशों के यात्र‍ियों के लिए ये है प्रोटोकॉल
यूपी सरकार के मुताबिक, ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्री जो COVID-19 के टेस्‍ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें एक आइशोलेशन सुविधा में अलग रखा जाएगा. प्रोटोकॉल के अनुसार, उपचार और संपर्क ट्रेसिंग की जाएगी. सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के भारत आगमन के 7वें दिन तक उनसे संपर्क कर उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.

घरेलू उड़ानों से आने वाले यात्र‍ियों की थर्मल स्कैनिंग, मुफ्त आरटी-पीसीआर होगा
ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच लखनऊ डीएम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है. थर्मल स्कैनिंग में लक्षण दिखाने वाले यात्रियों का मुफ्त आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा. सभी घरेलू उड़ानों से आने वाले 10 फीसदी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट रैंडम आधार पर किया जाएगा.

ओमीक्रान वेरिएंट को लेकर मुख्‍यमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए
एक सरकारी बयान के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की पहली और दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने वाली राज्य सरकार ने डेल्टा वेरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताए जा रहे ओमीक्रान वेरिएंट को गंभीरता से लेते हुए सभी सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है. मुख्‍यमंत्री ने आला अधिकारियों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश में इस नए वैरिएंट को लेकर लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश जारी किए गए हैं. निगरानी समितियों, निगरानी दलों, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के दलों, जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने जमीनी स्‍तर पर मोर्चा संभाल लिया है.

विदेशों से आने वाले यात्रियों की पहचान और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा
विदेशों से आने वाले यात्रियों की पहचान और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशों के बाद कोरोना की दूसरी लहर में गठित की गई विशेषज्ञों की टीम इस नए वैरिएंट पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. यह टीम विदेशों में इस नए वैरिएंट के लक्षण, प्रभाव और इसके खतरे का आंकलन करेगी. इस नए वैरिएंट की संक्रमण दर कितनी है डेल्‍टा से कितना खतरनाक ये नया वैरिएंट है और इस नए वैरिएंट पर वैक्‍सीन का कैसा प्रभाव है–आदि बातों का आंकलन किया जाएगा.

उत्‍तर प्रदेश के सभी एयरपोर्ट्स पर सख्ती बढ़ाई गई
उत्‍तर प्रदेश के सभी एयरपोर्ट्स पर सख्ती बढ़ा दी गई है और वहां सभी यात्रियों की नि:शुल्क आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है. विदेश से आने वाले किसी भी यात्री की आरटीपीसीआर जांच कराने और पॉजिटिव निकलने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसी के लिए भी भेजा जाएगा.

उप्र में टीकरण का आंकड़ा 16 करोड़ पार, ओमीक्रान पर अतिरिक्त सर्तकता बरतने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 16 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीके का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है. योगी ने ट्वीट किया, ‘जीवन एवं जीविका को सुरक्षित करते हुए उत्तर प्रदेश 16 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीके का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है. यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं कर्तव्यनिष्ठ स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम को समर्पित है. आप भी अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’.

यूपी में एक्‍ट‍िव मरीज अब 100 से घटकर 86 हो गए
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सधी रणनीति के कारण आज उत्तर प्रदेश में कम समय में कोरोना संक्रमण पर तेजी से लगाम लगाई है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,24,647 परीक्षण किए गए, जिसमें पांच नए मामलों की पुष्टि हुई. अब तक उप्र में 8,74,37,937 परीक्षण किए जा चुके हैं. उत्‍तर प्रदेश में कुल उपचाराधीन मरीज अब 100 से घटकर 86 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 9 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.