
Pankaj Singh's Profile: जानें बिहार में जन्मे, दिल्ली में पढ़े और नोएडा से विधायक पंकज सिंह का सफरनामा
पंकज सिंह की पहचान भले ही राजनाथ सिंह के पुत्र के रूप में हो, लेकिन वह नोएडा के विधायक के रूप में यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने की हर कोशिश करते हैं. उनका जन्म तत्कालीन बिहार में पलामू के डाल्टनगंज में हुआ था. उन्होंने एक बार विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने के बावजूद पिता के कहने पर चुनाव नहीं लड़ा और सात साल बाद पहली बार नोएडा से चुनाव लड़कर विधायक चुने गए.

Pankaj Singh Profile: पंकज सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता हैं और उनके पिता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) देश और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं. पंकज सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव भी हैं. विधानसभा सदस्य के तौर पर चुने जाने से पहले पंकज सिंह ने युवाओं और किसानों के कल्याण के लिए काम किया है. भारतीय जनता पार्टी के ‘गांव चलो अभियान‘ के तहत उन्होंने लोगों, खासतौर पर किसानों की समस्याओं को समझने के लिए 100 से ज्यादा गांवों का दौरा किया. गांवों से वापस आने के बाद पंकज सिंह ने किसानों के संकट के विषय पर कई किताबें और रिपोर्ट पढ़ीं. किसानों और कृषक वर्ग के विकास से जुड़े मुद्दे पंकज सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता में रहे हैं. इसके अलावा वह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित भी करते रहे हैं.
Also Read:
पंकज सिंह का व्यक्तिगत जीवन और पढ़ाई लिखाई (Pankaj Singh’s Personal Life and Educational Qualification)
पंकज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1978 को झारखंड (तत्कालीन बिहार) में पलामू जिले के डाल्टनगंज में हुआ था. उनके पिता राजनाथ सिंह वरिष्ठ बीजेपी नेता और वर्तमान में देश के रक्षामंत्री हैं. उनकी मां का नाम श्रीमति सावित्री सिंह है और वह एक गृहणी हैं. पंकज सिंह की पत्नी का नाम शुष्मा सिंह है और उनके दो बच्चे भी हैं. साल 1996 में लखनऊ के महानगर बॉयज इंटर कॉलेज से 12वीं करने के बाद पंकज सिंह ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली चले आए. साल 1999 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज (Dayal Singh College) से बी.कॉम की डिग्री ली और फिर 1999-2001 में नोएडा स्थित अमिटी बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया. उनकी पत्नी शुष्मा सिंह भारतीय शूटर (Indian Shooter) रही हैं और अब वह कोचिंग करती हैं. दोनों की नवंबर 2004 में दोनों की शादी हुई. पंकज सिंह की पत्नी शुष्मा सिंह, नारायण सिंह राणा की बेटी और जसपाल राणा (Jaspal Rana) की बहन हैं. पंकज और शुष्मा की बेटी का नाम दिव्या और बेटे का नाम आर्य वीर है.
पंकज सिंह का राजनीतिक सफर (Political Career of Pankaj Singh)
पंकज सिंह सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता के बेटे हैं, इसके बावजूद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न स्तरों पर काम किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भाजपा में एक्टिव हुए. साल 2004 में वह भाजपा युवा मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बने. साल 2007 में वह उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई के कार्यकारिणी सदस्य बने. इसी साल उनका नाम वाराणसी के चिरईगांव विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर घोषित किया गया. लेकिन उन्होंने अपने पिता की सलाह पर यह चुनाव नहीं लड़ा. क्योंकि राजनाथ सिंह चाहते थे कि चुनावी राजनीति में आने से पहले पंकज सिंह कुछ और वर्षों के लिए पार्टी में काम करें. साल 2010 में पंकज सिंह को उत्तर प्रदेश भाजपा में सचिव नियुक्त किया गया. हालांकि, बाद में उनको प्रमोशन देकर महासचिव बना दिया गया. वह अब तक तीन बार उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव रह चुके हैं और यह उनका चौथा कार्यकाल है.
एक बड़े राजनेता का पुत्र होने के नाते पंकज सिंह कम उम्र से ही राजनीति के गुर सीखने लगे थे. जब उनके पिता राजनाथ सिंह बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ से चुनाव लड़े थे, तब पंकज सिंह ने चुनाव के दौरान लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को समझने के लिए एमबीए की पढ़ाई के दौरान सीखे गए अपने एलालिटिक्स स्किल का इस्तेमाल किया. उस समय पंकज सिंह राजनीति में आने के बारे में विचार नहीं कर रहे थे, लेकिन वह समाजिक कार्यों से जुड़े रहे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पंकज सिंह पहली बार नोएडा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज कर उसी लखनऊ विधानसभा में पहुंचे, जहां कभी उनके पिता राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के तौर पर बैठते थे.
पंकज सिंह की कुल संपत्ति (Pankaj Singh’s Net Worth)
साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान दायर अपने चुनावी हलफनामे में पंकज सिंह ने बताया कि उनके पास 3 करोड़ 3 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी 15 लाख रुपये की देनदारी भी है. साल 2015-16 में पंकज सिंह ने अपनी इनकम टैक्स रिटर्न में 99 हजार से ज्यादा की आमदनी दर्शायी थी. इसी साल उनकी पत्नी ने 7 लाख 71 हजार से ज्यादा की आईटीआर फाइल की थी. पंकज सिंह को एक विधायक के तौर पर जो मानदेय मिलता है वही उनकी आमदनी (Pankaj Singh’s Salary) का प्रमुख स्रोत है. हालांकि उनकी पत्नी शूटिंग कोच हैं और वह कोचिंग फीस के रूप में आमदनी करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें स्पेशल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें