
बिजनौर से वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी, 'नकली समाजवादी अपनी और करीबियों की प्यास बुझाते रहे'
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिजनौर में होने वाली पहली रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई बाद में पीएम ने इसे वर्चुअल तरीके से संबोधित किया.

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिजनौर में होने वाली पहली रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई बाद में पीएम ने इसे वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. प्रधानमंत्री की रैली के लिए बिजनौर के वर्धमान कॉलेज कैंपस में इंतजाम किए गए थे. करीब 12.30 शुरू हुई रैली में पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं। क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा कुछ ढील देने के बाद आज मैंने सोचा था कि व्यक्तिगत रूप से बिजनौर आकर अपने अभियान की शुरुआत करूं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं जा सका और फिर एक बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आया हूं.
Also Read:
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था, इन लोगों को सामान्य मानवीय की विकास की प्यास से, गरीबी से मुक्त होने की प्यास से कोई मतलब नहीं है,
बिजनौर में आठ विधानसभा सीटें हैं. वर्तमान में इनमें से पांच सीटें पर भाजपा का और बाकी की तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. जिले में करीब 50 फीसदी आबादी दलितों और मुसलमानों की है. यहां दो लोकसभा सीटें बिजनौर और नगीना हैं और दोनों पर ही बसपा के सांसद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें