
Moradabad Road Accident: मुरादाबाद सड़क हादसे के पीड़ियों के लिए पीएम मोदी ने मंजूर की आर्थिक मदद
Moradabad Road Accident: दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने को मंजूरी दी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल लोगों के लिए सहायता राशि दिए जाने को मंजूरी दी. मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने को मंजूरी दी.
Also Read:
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने को मंजूर की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ था. कुंदरकी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक मिनी बस और कैंटर ट्रक की टक्कर में 10 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि, “मुरादाबाद-आगरा हाई-वे पर एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी. बस जैसे ही नानपुर पुलिया के पास पहुंची, तभी सामने से आई कैंटर ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में कैंटर पलट गई, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
इस दर्दनाक घटना में जहां दस लोगों की मौत हुई वहीं 13 लोग घायल भी हो गए थे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के पीड़ित परिवार के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर कर चुके हैं. अब प्रधानमंत्री ने भी आर्थिक सहायता मंजूर की है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें