
सफाईकर्मी अप्सरी बेगम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ऐसा क्या कहा, जो पीएम मोदी हुए खुश, बोले...
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से बात की.

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) से बात की. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों से भी बात की. वैक्सीन लगवाने वालीं सफाईकर्मी अप्सरी बेगम ने भी पीएम मोदी से बात की, और कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत अच्छा बताया. इस पर पीएम मोदी ने खुश होते हुए बधाई दी.
Also Read:
दरअसल, पीएम मोदी ने कोरोना टीका (Corona Teeka) लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद कर उनकी हौसला आफजाई की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरह से अफवाह फैली है, वो ठीक नहीं है. वैक्सीन सुरक्षित (Vaccine is Safe) है. पीएम ने महिला अस्पताल में मैट्रन पुष्पा देवी और वैक्सिनेटर रानी कुंवर श्रीवास्तव, जिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. वी शुक्ला, एसएलटी रमेश चंद्र, सफाई कर्मी अप्सरी बेगम, सीएचसी एएनएम श्रृंखला चौहान वर्चुअल संवाद में शामिल रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद स्वास्थ्यकर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला है. जिला महिला अस्पताल की मैट्रन पुष्पा देवी ने प्राधनमंत्री को बताया कि टीका लगवाने से पहले तरह-तरह की अफवाहें चल रही थीं, उससे थोड़ा डर जरूर लग रहा था, लेकिन अब कोई परेशानी नहीं है, बिल्कुल फिट हैं. पीएम मोदी से बातचीत करने के बाद उनका उत्साह दोगुना हो गया है. टीका लगाने वाली रानी कुंवर श्रीवास्तव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 100 से अधिक इंजेक्शन लगाए जाने की जानकारी दी, तो पीएम ने उन्हें बधाई दी.
दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर वी शुक्ला से संवाद कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीके के प्रभाव की जानकारी ली. इससे पहले सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने सभी केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें