Top Recommended Stories

वैक्सीन के विरोधियों पर जमकर बरसे पीएम, कहा- वोट की चोट से दें उनको जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराजगंज में चुनावी सभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने वैक्सीन विरोधी ड्राइव के लिए विपक्ष को आड़े हाथों लिया. साथ ही पीएम ने लोगों से अपील की कि वे परिवारवादी पार्टियों को वोट की चोट दें.

Published: February 28, 2022 3:28 PM IST

By Vikas Jangra

PM Modi in Maharajganj: वैक्सीन के विरोधियों पर बरसे पीएम, कहा- वोट की चोट से दें जवाब
महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- एजेंसी)

PM Narendra Modi in Maharajganj: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) और परिवारवाद के आरोपों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. महाराजगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने देश में जानबूझकर वैक्सीन विरोधी माहौल (Anti Vaccine Drive) तैयार किया. हालांकि, कई चुनौतियों के बावजूद भी टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) सफलतापूर्वक जारी है. साथ ही पीएम ने लोगों से परिवारवादियों से भी सावधान रहने और उन्हें वोट न देने की अपील की.

Also Read:

पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में विपक्ष के लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी. भारत में बनी (Made in India) इस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी को गर्व होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन के खिलाफ ही परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की है.

मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे हैं. भारत काफी आगे निकल गया है. भारत अपने नागरिकों को अब तक पौने दो सौ करोड़ वैक्सीन लगा चुका है.

इस दौरान पीएम ने कहा कि करोड़ों लोगों को भारत ने मुफ्त टीका उपलब्ध करवाया गया है. यही आत्मनिर्भर भारत की ताकत है. पीएम मोदी ने अपील की कि वैक्सीन के विरोधियों के खिलाफ वोट देकर उन्हें कड़ा संदेश दें.

‘परिवारवादियों पर जमकर बरसे पीएम’

पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराजगंज की इस मिट्टी को जानबूझकर विकास से वंचित किया गया है. पीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में विपक्ष ने कोई मूलभूत सुविधाएं, कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया. पूर्वांचल को सड़कों से वंचित रखा गया.

‘विपक्ष की वजह से किसान बदहाल’

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की नीतियों की वजह से यहां की चीनी मिलें बंद हुई. किसानों की हालत बदतर होती गई. पीएम ने कहा कि पूर्वांचल को आगे बढ़ते देख घोर परिवारवादियों की नींद हराम हो जाती है. पीएम ने कहा कि इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है. आज पूरा पूर्वांचल ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश विकास की राह पर चल पड़ा है.

‘सीमावर्ती गांवों के लिए विशेष योजना’

पीएम ने आगे कहा कि आज नेपाल बॉर्डर पर सड़कों का जाल बिछ रहा है. कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ेगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में सीमा से सटे आखिरी गांवों के विकास के लिए खास योजना बनाई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 3:28 PM IST