नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की दो बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली लोकसभा सीट के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर के साथ ही इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत मॉक पोलिंग से हुई है. Also Read - भाजपा में शामिल होने के 24 घंटे के अंदर ही पूर्व IAS अरविंद शर्मा यूपी विधान परिषद के लिए नामित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूर्व संसदीय क्षेत्र गोरखपुर और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई फूलपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है. उसके खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कुछ स्थानीय दल एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. Also Read - पूर्व IAS अरविंद कुमार शर्मा भाजपा में हुए शामिल, दो दिन पहले लिया था VRS, हो सकते हैं यूपी के तीसरे डिप्टी सीएम
बिहार की अररिया सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के चलते खाली हुई थी. निधन के बाद बेटे ने विधायकी छोड़ कर सांसद चुनाव में तल ठोंकी है. उन्हें राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है. एनडीए ने पूर्व सांसद प्रदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. Also Read - Gorakhnath Khichdi: योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, जानें कैसा है इस बार का खिचड़ी मेला
गोरखपुर में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. जहां 970 मतदान केंद्रों और 2141 मतदेय स्थलों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. इसी तरह इलाहाबाद के फूलपुर में इलाहाबाद जिले की कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. जहां 793 मतदान केंद्रों और 2059 मतदेय स्थलों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट के 45 मतदान केंद्र व 95 मतदेय स्थल कौशाम्बी जिले में आते हैं.
इलाहाबाद के फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 2155 में 1820 पोलिंग बूथ पर केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. आज यहां पर 19.63 लाख मतदाता 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. गोरखपुर सदर संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव में 19.49 लाख मतदाता आज मतदान करेंगे. इनमें आठ लाख से अधिक महिलाएं हैं.
बिहार में तीन सीटों पर उपचुनाव:
बिहार में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद, भभुआ विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है. भभुआ से भाजपा ने रिंकी पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने शंभु पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. राजद और कांग्रेस बिहार उपचुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव मैदान में हैं. राजद अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में है.