सपा से BJP में शामिल हुए प्रमोद गुप्ता का आरोप- अखिलेश ने मुलायम को बनाया बंधक, किसी से मिलने नहीं देते

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के एक अन्य रिश्तेदार प्रमोद गुप्ता (Pramod Gupta) भाजपा में शामिल हो गए.

Published: January 20, 2022 8:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

सपा से BJP में शामिल हुए प्रमोद गुप्ता का आरोप- अखिलेश ने मुलायम को बनाया बंधक, किसी से मिलने नहीं देते
प्रमोद गुप्ता

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के एक अन्य रिश्तेदार प्रमोद गुप्ता (Pramod Gupta) भाजपा में शामिल हो गए. प्रमोद गुप्ता भाजपा (BJP) की ज्वाइनिंग कमेटी के प्रमुख लक्ष्मीकांत बाजपेयी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. प्रमोद गुप्ता को पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Also Read:

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Yadav) भी भाजपा में शामिल हुई हैं. प्रमोद गुप्ता को मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) का रिश्तेदार बताया जाता है. प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाया, “किसी को मुलायम सिंह यादव से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बंधक बनाकर रखा है.”

प्रमोद गुप्ता ने इस दौरान बड़ा आरोप लगाया- “मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह को पार्टी में परेशान किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता इससे बहुत दुखी हैं. जो लोग मुलायम सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे, उन्हें पार्टी में महत्व दिया जा रहा है. ऐसी परिस्थितियों में समाजवादी विचारधारा कहां जाएगी.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 8:01 PM IST