
'बिकनी हो या घूंघट, महिलाओं को मर्जी के कपड़े पहनने का हक', Hijab विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी
Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब राष्ट्रीय राजनीति का विषय बनता दिखाई दे रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी अपना रुख साफ किया है.

Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब राष्ट्रीय राजनीति का विषय बनता दिखाई दे रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी अपना रुख साफ किया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है. प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)ने कहा कि चाहे बिकनी हो या घूंघट, जींस हो या हिजाब, महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि ये हक महिलाओं को संविधान से मिला है, इसलिए उन्हें प्रताड़ित करना बंद किया जाए.
Also Read:
- अनुराग ठाकुर का गांधी परिवार पर आरोप- कांग्रेस ने पैसे लेकर बेचे पद्मभूषण सम्मान, एफएटीएफ की रिपोर्ट पर चुप क्यों है
- राजस्थान चुनाव में दमखम दिखाएगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी बोले- न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुसलमान
- Hijab Controversy : परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति नहीं : कर्नाटक शिक्षा मंत्री
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman’s right to decide what she wants to wear.
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
बताते चलें कि यह विवाद इस साल जनवरी में कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में शुरू हुआ था, जब छह लड़कियों को हेडस्कार्फ पहने पर कैंपस छोड़ने के लिए कहा गया था. मंगलवार को विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. यह मामला कर्नाटक के अन्य हिस्सों में भी फैल गया है. अब इसकी गूंज उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी सुनाई देने लगी है.
इससे पहले ओवैसी ने भी इस पर टिप्पणी की थी, आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को संभल में चुनाव प्रचार करते हुए पूछा कि भाजपा सरकार हमारी बेटियों को हिजाब पहनकर पढ़ाई नहीं करने दे रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन तलाक कानून के साथ मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करते हैं। क्या यही उनकी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की पिच है?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें