प्रियंका गाँधी ने कहा- कैग ने यूपी में हजारों करोड़ के घोटाले का खुलासा किया, योगी सरकार के पास कोई जवाब नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है.

Published: August 26, 2021 4:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Priyanka Gandhi Vadra
UP Election 2022: Congress Names Mother of 2017 Unnao Rape Victim As Poll Candidate

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. प्रियंका गाँधी ने कहा कि यूपी में कई बड़े घोटाले हुए हैं. प्रियंका ने कहा कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़ जाने का खुलासा हुआ है, लेकिन राज्य की भाजपा सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.

Also Read:

प्रियंका गाँधी ने ट्वीट किया- कैग रिपोर्ट ने यूपी सरकार के कई विभागों में हजारों करोड़ के घोटाले उजागर किए हैं. आखिर कब तक सरकार अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालेगी? यूपी की जनता के हजारों करोड़ रुपये घोटालों की भेंट चढ़ गए और सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं है.’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने बिजली के दाम को लेकर भी उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘यूपी में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं. डीजल के दाम तो 100 बार से अधिक बढ़ चुके हैं. लेकिन किसान के गन्ने के दाम में 2017 से कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई. आखिर किसानों के साथ ये अन्याय क्यों?’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 26, 2021 4:57 PM IST