Top Recommended Stories

Ram Mandir: रामलला के दर्शन करें अब और भी ज्यादा, पहली पाली में बढ़ाया गया समय

बता दें कि तत्कालीन परिप्रेक्ष्य में सिर्फ 5 दिन ही लोग राम लला के दर्शन कर सकते हैं क्योंकि बाकी दो दिन साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. हालांकि स्थानीय लोग हर दिन दर्शन कर सकते हैं.

Published: July 27, 2020 12:46 PM IST

By Avinash Rai

Ram Mandir: रामलला के दर्शन करें अब और भी ज्यादा, पहली पाली में बढ़ाया गया समय
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन 5 अगस्त के बाद रामलला के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान पहले दर्शन के कुल लिए समय बताए गए थे. लेकिन भक्तों को ध्यान में रखते हुए समय में बदलाव करते हुए प्रथम पाली में दर्शन के लिए एक घंटे का समय बढ़ा दिया गया है. बता दें कि तत्कालीन परिप्रेक्ष्य में सिर्फ 5 दिन ही लोग राम लला के दर्शन कर सकते हैं क्योंकि बाकी दो दिन साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया जा रहा है. हालांकि स्थानीय लोग हर दिन दर्शन कर सकते हैं.

Also Read:

अगर समय की बात करें तो पहली पाली में दर्शन के लिए 1 घंटे का समय बढ़ाया गया है. अब प्रथम पाली में 7 बजे से 12 बजे तक दर्शन किया जा सकेगा. वहीं दूसरी पाली में 2 बजे से 6 बजे तक आप दर्शन कर सकते हैं. बता दें कि पहले प्रथम पाली मे 7 बजे से 11 बजे तक दर्शन की छूट थी. बता दें कि समय में बदलाव अपर जिला मिजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था ने किया है.

गौरतलब है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं 5 अगस्त के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत साथ ही और कई अन्य पदाधिकारी इसमें शामिल होंगे. आशंका जताई जा रही है कि भूमि पूजना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 27, 2020 12:46 PM IST