Top Recommended Stories

UP Election 2022: अमित शाह की जाट नेताओं से मीटिंग, BJP सांसद के प्रस्‍ताव पर जयंत चौधरी ने दिया जवाब

अमित शाह ने दिल्‍ली में जाट नेताओं के साथ बैठक की है, बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के भाजपा के साथ आने का प्रस्ताव पर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, हमारी पार्टी यूपी चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ रही है

Published: January 26, 2022 10:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

RLD chief, Jayant Chaudhary, BJP MP, Parvesh Verma, Amit Shah, Jat leaders, Jat, UP, BJP, Politics, UP polls, Samajwadi Party, Assembly polls, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022, Delhi,
भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को द‍िल्‍ली में वेस्‍ट यूपी के जाट नेताओं से संवाद किया.

UP Election 2022: नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को दिल्‍ली में बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पर जाट नेताओं के साथ एक बैठक की है. सामाजिक भाईचारा के नाम से हुई इस सियासी बैठक में जाट समुदाय के करीब 250 से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से बीजेपी सीनियर नेताओं ने यूपी चुनावों के मद्देनज चर्चा की है. इस मीटिंग के बाद भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राष्‍ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी को भाजपा गठबंधन में आने का न्‍यौता तक दे दिया लेकिन, जयंत चौधरी ने इस प्रस्‍ताव को ठुकराते हुए कहा, मुझे आमंत्रित न करें, तुरंत उन किसानों को आमंत्र‍ित करें जिनके घरों के लोगों की मौत हो गई है. रालोद यूपी चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है.

Also Read:

यूपी के जाट नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा, “हम (रालोद प्रमुख) जयंत चौधरी का अपने घर (भाजपा) में स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलत रास्ता चुना. जाट समुदाय के लोग उनसे बात करेंगे. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.”

वहीं, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के बयान के बाद यूपी में रालोद के साथ चुनाव के बाद संभावित गठबंधन का संकेत देते हुए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, “मुझे आमंत्रित न करें. 700 से अधिक किसानों को आमंत्रित करें, जिनके घरों को तुम्हारे द्वारा नष्ट किया गया है” रालोद यूपी चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है.

तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थितियों को भाजपा के और अनुकूल बनाने के अगले प्रयासों के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इलाके के जाट नेताओं से संवाद किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने जाट नेताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून व व्यवस्था में सुधार से लेकर किसानों की समस्याओं के मद्देनजर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की ओर से लिए गए निर्णयों का उल्लेख किया.

RLD चीफ जयंत चौधरी को भाजपा गठबंधन में आने का प्रस्ताव दिया: प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

यह बैठक दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पर हुई और इसे सामाजिक भाईचारा बैठक का नाम दिया गया था. वर्मा ने बैठक के बाद कहा राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भाजपा गठबंधन में आने का प्रस्ताव दे दिया और कहा कि भाजपा के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. बैठक में जाट समुदाय के करीब 250 से अधिक प्रबुद्ध वर्ग के लोग और अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभुत्व रखने वाले नेताओं के अलावा बीजेपी के यूपी के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और सांसद सत्यपाल सिंह भी शामिल हुए.

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने सहित किसानों के अन्य मुद्दे उठाए गए

सूत्रों के मुताबिक शाह ने यह भी कहा कि भाजपा ने तीन-तीन जाट नेताओं को राज्यपाल बनाया और सबसे अधिक विधायक और सांसद दिए. बैठक में शामिल एक नेता के मुताबिक शाह ने जाट नेताओं से विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीताने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से ही राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखा और जाट समुदाय ने हमेशा उनकी अपील का सम्मान किया. वह चाहे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव हों या फिर 2017 का विधानसभा चुनाव. बैठक के बाद निकले कई जाट नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनकी ओर से जाट आरक्षण, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने सहित किसानों के अन्य मुद्दे उठाए गए और शाह ने इन मुद्दों को पूरा करने उन्हें आश्वासन दिया.

संजीव बालियान बोले-जाट समाज बहुत बड़ा है और उसने हमेशा भाजपा का साथ दिया

बैठक में शामिल भाजपा के बड़े नेताओं ने इस बात को स्वीकार किया कि जाट आरक्षण का मुद्दा उठा जरूर था, लेकिन शाह के आश्वासन की बात पर उन्होंने स्पष्टता से कुछ नहीं कहा. केंद्रीय मंत्री व भाजपा के जाट चेहरे संजीव बालियान ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा जाट समाज बहुत बड़ा है और उसने हमेशा भाजपा का साथ दिया है. केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के जाट नेता बालियान ने कहा, ”मैं कहूं तो समाज के कुछ लोग आए थे…हमने बातचीत की है…उन्होंने अपनी बात रखी है… एक संवाद हुआ है… अच्छा संवाद रहा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री हमेशा जाट समाज को बुलाते हैं और कभी भी चुनाव हो तो उनसे बात भी करते हैं. ”… और हमारा आपस में लाड- प्यार भी है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जाट आरक्षण के सवाल पर कहा, ”बात आई थी… उसमें गृह मंत्री जी ने अपनी बात रखी है… इसको लेकर कुछ मीटिंग की है.

सामाजिक भाईचारा बैठक का नाम दिया गया

बैठक में शामिल बागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह से एक समाचार चैनल ने पूछा कि क्या अमित शाह ने जाट आरक्षण पर कोई आश्वास दिया है, तो उन्होंने कहा, ”अगर कहा है तो विश्वास करना चाहिए उनकी बातों पर… वह जो कहते हैं, उसे करते हैं. यह बैठक दिल्ली से भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पर हुई और इसे सामाजिक भाईचारा बैठक का नाम दिया गया था. वर्मा ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भाजपा गठबंधन में आने का प्रस्ताव दे दिया और कहा कि भाजपा के दरवाजे उनके लिए खुले हैं.

बीजेपी सांसद  प्रवेश वर्मा ने कहा- हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है

भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, यह बात तय है कि चुनाव बाद भाजपा की सरकार बनेगी. जयंत चौधरी ने एक अलग रास्ता चुना है. जाट समाज के लोग उनसे बात करेंगे, उन्हें समझाएंगे. चुनाव के बाद संभवनाएं हमेशा खुली रहती हैं. हमारा दरवाजा आपके लिए खुला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”राजनीति में संभावनाएं हमेशा खुली रहती हैं. किसी भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. चुनाव के बाद देखेंगे कि क्या संभावना बनती है. हम तो चाहते थे कि हमारे घर में आएं पर उन्होंने कोई दूसरा घर चुना है.

जाट समुदाय के  250 से अधिक प्रबुद्ध लोगों के साथ डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक चली बैठक

बैठक में जाट समुदाय के करीब 250 से अधिक प्रबुद्ध वर्ग के लोग और अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभुत्व रखने वाले नेताओं के अलावा भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और सांसद सत्यपाल सिंह भी शामिल हुए. डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक चली बैठक के बाद निकले कमोबेश सभी जाट नेताओं ने यही कहा कि उनकी ओर से अन्य मुद्दों के साथ जाट आरक्षण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया और अमित शाह ने उसे पूरा करने का आश्वासन दिया. ऐसे ही एक नेता ने अमित शाह को चौधरी अमित शाह से संबोधित किया और कहा कि उन्होंने वादा किया है जो कमी रह गई है, उसे भी पूरा करेंगे”.

पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, किसानों और जाटों की नाराजगी

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर जिले प्रमुख हैं. दूसरे चरण में 14 फरवरी को नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत प्रमुख जिले हैं. पहले दोनों चरणों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मतदान होगा. पिछले चुनावों में भाजपा ने इस इलाके में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार किसान आंदोलन की वजह से क्षेत्र के किसानों और जाट समुदाय में भाजपा के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली है.

पलायन’ और ”80 बनाम 20” जैसे मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई

बता दें कि किसानों, जाटों और दलितों के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी अच्छी है. हर चुनाव में भाजपा पर इस इलाके में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश के आरोप लगते रहे हैं. इस बार भाजपा की ओर से ‘पलायन’ और ”80 बनाम 20” जैसे मुद्दों को उठाने की कोशिश की जा रही है. अमित शाह ने पिछले दिनों कैराना का दौरा कर इन मुद्दों को धार देने की भी कोशिश की. शाह बृहस्पतिवार को मथुरा और गौतमबुद्धनगर नगर में घर-घर प्रचार अभियान करेंगे. वह मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. इसी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बागपत और गाजियाबाद में पार्टी के प्रचार अभियान की कमान थामेंगे. अमित शाह 29 जनवरी को सहारनपुर और उसके बाद अन्य जिलों का भी दौरा करेगे. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 10:34 PM IST