
यूपी: मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर बस-ट्रक में भिड़ंत, 10 लोगों की मौत, CM योगी ने जताया दुख
मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई.

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग (Moradabad National Highway) पर एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये जबकि घायलों के लिये 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.
Also Read:
- सीएम योगी का दावा- बड़े निवेशक यूपी में करना चाहते हैं निवेश, अखिलेश बोले-'विदेश से इन्वेस्टमेंट लाने वाले लोग अब जिले की बात करने लगे हैं'
- Nepal Airline Crash: योगी आदित्यनाथ की घोषणा, विमान दुर्घटना में मारे गए परिवारों को मिलेगा मुआवजा
- Ganga Vilas Cruise: 'गंगा विलास' के फंसने की खबर अफवाह, अधिकारियों ने बताया- तय समय पर पटना पहुंच गया क्रूज
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी समेत प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब आठ बजे यहां खुंदर्की पुलिस थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के निकट नानपुर-चंदौसी क्षेत्र में हुई. सिंह ने बताया कि राहत व बचाव का काम जारी है व घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये प्रार्थना की.”
उनके कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, “ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किए जाने व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुमन्य सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें