Top Recommended Stories

Sahaswan Assembly constituency: पिता की विरासत के लिए बाहुबली डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव मैदान में

सहसवान विधानसभा सीट बदायूं जिले में है और यह बदायूं लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 5 विधानसभा सीटों में से एक है. यहां लंबे समय से समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 7 चरणों में मतदान होना है और सहसवान विधानसभा में दूसरे चरण के तहत मतदान होगा. मुलायम सिंह यादव और डीपी यादव जैसे नेता यहां से चुनाव जीत चुके हैं.

Published: February 8, 2022 3:17 PM IST

By Digpal Singh

Sahaswan Assembly constituency: पिता की विरासत के लिए बाहुबली डीपी यादव के बेटे कुणाल यादव मैदान में

Sahaswan Assembly constituency: सहसवान विधानसभा सीट बदायूं जिले में है और यह बदायूं लोकसभा सीट (Badaun Lok Sabha constituency) के अंतर्गत आने वाली 5 विधानसभा सीटों में से एक है. बदायूं लोकसभा क्षेत्र पर लंबे समय से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दबदबा रहा है. समाजवादी पार्टी 1996 से इस सीट पर चुनाव जीतती रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में जब देश में मोदी लहर बतायी जा रही थी, उस समय भी यहां से समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) चुनाव जीते थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 1991 के बाद पहली बार सफलता हाथ लगी और संघमित्र मौर्य चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. वापस विधानसभा चुनाव (Assembly Election) पर आते हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 7 चरणों में मतदान होना है और सहसवान विधानसभा में दूसरे चरण के तहत मतदान होगा. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और डीपी यादव (DP Yadav) जैसे नेता यहां से चुनाव जीत चुके हैं.

Also Read:

सहसवान की जंग

सहसवान से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने डीके भारद्वज को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने ब्रिजेश यादव को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. बहुजन समाज पार्टी ने हाजी विट्टन मुसर्रत को प्रत्याशी बनाया है और पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अनिल कुमार मिश्रा को टिकट दिया है. राष्ट्रीय परिवर्तन दल ने यहां से कुणाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. गौरतलब है कि कुणाल यादव पूर्व विधायक और बाहुबली नेता डीपी यादव के पुत्र हैं. हालांकि, पहले उन्होंने स्वयं यहं से चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन बाद में बेटे कुणाल यादव को टिकट दे दिया.

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी के ओमकार सिंह 4269 मतों से विजयी रहे थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अरशद अली और तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उमलेश यादव रहे. साल 2012 में भी समाजवादी पार्टी के ओमकार सिंह यहां से चुनाव जीते थे. साल 2007 में राष्ट्रीय परिवर्तन दल के बाहुबली नेता डीपी यादव यहां से चुनाव जीते थे, जबकि 2002 में सपा के ओमकार सिंह और 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने सहसवान विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

सहसवान Constituency Watch

  1. मतदान का दिन : 14 फरवरी 2022
  2. मतगणना का दिन : 10 मार्च 2022

सहसवान विधानसभा सीट से मुख्य उम्मीदवार

  1. भाजपा – डीके भारद्वाज
  2. सपा – ब्रिजेश यादव
  3. बसपा – विट्टन मुसर्रत
  4. आप – अनिल कुमार मिश्रा
  5. RPD – कुणाल यादव

पिछले चुनावों का हाल

प्रत्याशी का नाम पार्टी स्थिति कुल मत मत % जीत का अंतर
ओमकार सिंह सपा जीते 77543 32% 4269
अरशद अली बसपा दूसरे नंबर पर 73274 30%
उमलेश यादव आरपीडी तीसरे नंबर पर 57522 24%
साल उम्मीदवार पार्टी कुल वोट
2017 ओमकार सिंह सपा 77543
2012 ओमकार सिंह सपा 72946
2007 डीपी यादव आरपीडी 33883
2002 ओमकार सिंह यादव सपा 57050
1996 मुलायम सिंह यादव सपा 81370

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें स्पेशल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 3:17 PM IST