Top Recommended Stories

Samajwadi Party List: सपा ने 24 उम्मीदवारों की एक और सूची की जारी, सीएम योगी के खिलाफ इन्हें दिया टिकट

Samajwadi Party Candidate List: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की.

Updated: February 7, 2022 7:09 PM IST

By Parinay Kumar

Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Samajwadi Party candidates list, SP candidates list, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, SP, Uttar Pradesh Assembly Elections 2022, UP Assembly Election 2022,UP Assembly Elections 2022, Assembly Elections 2022, Politics, Karhal, Karhal Assembly seat, Politics, UP Polls,
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: SP Chief Akhilesh Yadav

Samajwadi Party Candidate List: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. सपा की नई लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ भी प्रत्याशी का ऐलान किया गया है. सपा ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर (शहर) से सभावती शुक्ला को टिकट दिया है. सपा की नई लिस्ट में आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को मैदान में उतारा गया है. अखिलेश यादव सपा के जिलाध्यक्ष रहे हैं और पहले भी मुबारकपुर से उतरे हैं.

Also Read:

Image

Image

सुभावती शुक्ला गोरखपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं. शुक्ला उत्तर प्रदेश में भाजपा के उपाध्यक्ष और उसके पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष थे. 2017 में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उनके इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर भाजपा ने शुक्ला को 2018 में उम्मीदवार बनाया था. शुक्ला यह चुनाव सपा गठबंधन के उम्मीदवार से हार गये थे. मई 2020 में ब्रेन हेमरेज के कारण शुक्ला का निधन हो गया. शुक्ला एक लोकप्रिय नेता थे और उन्हें पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा के ब्राह्मण चेहरे के रूप में देखा जाता था.

सुभावती 20 जनवरी को लखनऊ में अपने दो बेटों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुई थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ जैसी कमजोर और असहाय महिला को सम्मान दिया. मैं उनसे रिकॉर्ड वोटों के साथ जीत दर्ज करने का वादा करती हूं.’

उनके बेटे अमित शुक्ला ने कहा, ‘मेरे पिता एक उत्साही पार्टी (BJP) कार्यकर्ता थे और जीवन भर दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर चले, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद किसी ने उनकी परवाह नहीं की. हम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करके समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. हम उनके विचारों से प्रभावित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इतिहास रचेंगे और सीट पर जीत मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’

सपा ने बलिया नगर से प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के दयाशंकर सिंह से होगा. सिंह के नाम की घोषणा भाजपा ने रविवार को की थी. सपा ने आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को पुन: उम्मीदवार बनाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलते जुलते नाम वाले अखिलेश पिछली बार मुबारकपुर में 688 मतों से बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से पराजित हो गये थे.

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 5:06 PM IST

Updated Date: February 7, 2022 7:09 PM IST