Top Recommended Stories

Samajwadi Party Manifesto: अखिलेश यादव ने जारी किया सपा का घोषणा पत्र, 10 प्वाइंट में जानें 'वचन पत्र' की खास बातें

Samajwadi Party Ghoshna Patra: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया.

Published: February 8, 2022 4:17 PM IST

By Parinay Kumar

Akhilesh Yadav
Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav

Samajwadi Party Ghoshna Patra: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (SP Manifesto) जारी कर दिया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि जब 2012 में सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था और हमने सरकार बनाई तो हमने अपने सभी वादों को पूरा भी किया. इस बार भी ऐसा ही होगा.’ सपा ने घोषणा पत्र का नाम ‘वचन पत्र’ (Vachan Patra) रखा है. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. सपा प्रमुख ने घोषणा की कि उनकी सरकार बनी तो गांवों और शहरों को CCTV और ड्रोन से निगरानी देकर सुरक्षा सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ-साथ  12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की भी घोषणा की गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया ने यह भी वादा किया कि सभी किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा. इसके साथ ही 2025 तक सभी किसानों को कर्जमुक्त करने का वादा भी किया गया है.

Also Read:

समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र की खास बातें

  • सपा प्रमुख ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सभी फसलों के लिए MSP दिया जाएगा और गन्ना किसानों को 15 दिनों में भुगतान मिल जाएगा. अगर जरूरी हुआ तो इसके लिए एक कोष भी तैयार किया जाएगा. अखिलेश ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा और पेंशन की व्यवस्था की जाएगी.
  • अखिलेश यादव ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून लाया जाएगा.
  • समाजवादी पेंशन के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी.
  • सपा ने घोषणापत्र में 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की है. इसके अलावा हर गांव-शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाने की बात भी कही गई है.
  • सरकार बनने पर प्रदेश में समाजवादी कैंटीन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें 10 रुपये में खाना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘समाजवादी थाली’ की शुरुआत हर जिले में शुरू की जाएगी.
  • घोषणापत्र में हर जिले में मॉडल अस्पताल बनाने का का वादा किया गया है. बीपीएल कार्ड धारकों को साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
  • पूरे यूपी में 24 घंटे बिजली दी जाएगी. सभी गांव और शहरों में Free Wifi zones बनाए जाएंगे. 2027 तक दो करोड़ रोज़गार का सृजन किया जाएगा.
  • महिला सुरक्षा के लिए 1090 को फिर से लाया जाएगा. अखिलेश ने कहा कि महिलाएं ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी FIR दर्ज़ करा सकेंगी.
  • महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण दिया जाएगा और लड़कियों की शिक्षा को KG से लेकर PG तक मुफ्त किया जाएगा.
  • बाइक चालकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल, ऑटो चालकों को हर महीने तीन लीटर पेट्रोल मुफ्त देने का वादा भी किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 4:17 PM IST