
SP Ghoshna Patra: किसानों, नौजवानों, युवाओं पर फोकस सपा का घोषणा पत्र, 2022 चुनाव के लिए ये हैं अखिलेश के 22 वादे
SP Manifesto 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. SP अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 'समाजवादी वचन पत्र' के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.

SP Manifesto 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. SP अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ‘समाजवादी वचन पत्र’ के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें शिक्षामित्रों को तीन वर्ष के अंदर नियमित सरकारी नौकरी देने और एमएसएमई क्षेत्र के जरिए एक करोड़ लोगों को रोजगार देने समेत अनेक लुभावने वादे किए गए हैं. घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादों का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा और गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए अगर किसान कोष बनाने की जरूरत होगी तो बनाया जाएगा. सभी किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा. ऋण मुक्ति कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि सभी लघु एवं सीमांत किसानों, जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है, को दो बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त दिया जाएगा और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद दी जाएगी और उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा तथा सभी जिलों में किसान बाजार स्थापित किए जाएंगे ताकि किसान अपनी उपज सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकें.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें