Top Recommended Stories

SP Ghoshna Patra: किसानों, नौजवानों, युवाओं पर फोकस सपा का घोषणा पत्र, 2022 चुनाव के लिए ये हैं अखिलेश के 22 वादे

SP Manifesto 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. SP अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 'समाजवादी वचन पत्र' के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया.

Updated: February 8, 2022 6:33 PM IST

By Parinay Kumar

Akhilesh Yadav
समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी.

SP Manifesto 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया. SP अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ‘समाजवादी वचन पत्र’ के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इसमें शिक्षामित्रों को तीन वर्ष के अंदर नियमित सरकारी नौकरी देने और एमएसएमई क्षेत्र के जरिए एक करोड़ लोगों को रोजगार देने समेत अनेक लुभावने वादे किए गए हैं. घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादों का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा और गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए अगर किसान कोष बनाने की जरूरत होगी तो बनाया जाएगा. सभी किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा. ऋण मुक्ति कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि सभी लघु एवं सीमांत किसानों, जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है, को दो बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त दिया जाएगा और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद दी जाएगी और उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा तथा सभी जिलों में किसान बाजार स्थापित किए जाएंगे ताकि किसान अपनी उपज सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकें.

Also Read:

May be an image of 2 people and text that says "22में ?2 सकल्प समाजवादी समाजवादीपार्टी पार्टी f /samajwadiparty"

May be an image of text that says "कृषि, ग्रामीण विकास एवं किसान कल्याण 1. 'सभी फसलों के लिए एम.एस.पी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा|' 2. 'सभी किसानों को चार साल के भीतर यानि 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा| मुक्ति कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया 3. सीमांत किसान जिनके पास एकड़ कम एवंडबोरीयूरियामुफ्त'दीजाएगी| यूरिया दी जाएगी| सभी 'किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन, बीमा एवं पेंशन' की व्यवस्था की जाएगी|"

May be an image of text that says "4. महंगाई पर वार सभी बीपीएल परिवारों को 'प्रति वर्ष एलपीजी सिलिण्डर मुफ्त' में दिया जाएगा| 5. सभी दोपहिया वाहन मालिकों को प्रति माह एक लीटर पेट्रोल एवं ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति माह तीन लीटर पेट्रोल/ किलो सीएनजी मुफ्त' प्रदान की जाएगी| 6. युवा एवं रोजगार 'अर्बन इम्लॉयमेंट गारंटी एक्ट' मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा|"

No photo description available.

May be an image of text that says "10 सामाजिक न्याय 'समाजवादी पेंशन योजना' को पुनः शुरु किया जाएगा| इसके अंतर्गत वृदधों, जरूरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष 18000 रुपए पेंशन' दिया जाएगा| इस योजना का लाभ करोड़ गरीब परिवारों तक पहुँचेगा। 11 'समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर' स्थापित किए जाएंगे जहां गरीब श्रमिकों, राजगीरों, बेघरों को सब्सिडाइज्ड दरों पर राशन एवं अन्य जरूरी वस्तुएं मिल सकेंगी इन कैंटीनों '10 रुपए समाजवादी थाली' की व्यवस्था की जाएगी| इस योजना का लक्ष्य राज्य भूख की समस्या को मिटाना है|"

May be an image of text that says "श्रमिक सशक्तिकरण 12. 'डायल 1890 मजदूर पाॉवर लाइन' की स्थापना की जाएगी| यह राज्य के भीतर एवं बाहर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों की समस्याओं का निदान करेगी| 13. 'कारीगरों/श्रमिक पेंशन 18000 रुपए सालाना की से' बुनकरों,ज़रदोजी ज़रदोजी कारीगर, बढ़ई, कुम्हार, नाविक, मोची, दर्जी एवं अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की मदद की जाएगी|"

May be an image of text that says "कानून व्यवस्था 14. 'सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था एक साल के भीतर' सभी गाँवों एवं कस्बों की जाएगी| ऑटोमेटिक रिस्पांस लिए इन्हें डायल 100/ 100/112से लिंक किया जाएगा| यूपी 100/112 जिसे मौजूदा सरकार ने बर्बाद कर दिया है, को दुबारा तकनीक से जोड़कर सशक्त किया जाएगा, ताकि रिस्पांस टाइम 15 मिनटे भीतर पूरे प्रदेश हो सके| समाजवादी पार्टी की सरकार सभी थानों एवं तहसीलों को भ्रष्टाचार मुक्त करेगी| समाजवादी पार्टी की सरकार महिलाओं, अल्पसंख्यकों एवं दलितों के प्रति संगठित, हेट क्राईम के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति का पालन करेगी|"

May be an image of text that says "शिक्षा 15. 'प्राथमिक शिक्षा' को गुणवत्ता पूर्ण बनाया जाएगा, हर जिले 'मॉडल स्कूल' बनाये जायेंगे एवं 'विश्वविद्यालयों की सीटों को दोगुना किया जाएगा|' 16. 'लैपटॉप वितरण' राज्य के भीतर 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप वितरित किया जाएगा| स्वास्थ्य सेवा 17. 'कैशलेस स्वास्थ्य सर्विस दवारा सभी गरीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ सेवा प्रदान की जाएगी| हेल्थ सेक्टर के मौजूदा बजट की समीक्षा कर इसे वर्तमान से तीन गुना ज्यादा किया जाएगा| यह राज्य के बजट का लगभग 10 फीसदी होगा इसकी मदद से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को बेहतर किया जाएगा|"

May be an image of text that says "एम.एस.एम.ई. 18. 'स्टेट माइक्रो फाइनेंस बैंक' की स्थापना की जाएगी ताकि लघु उद्मियों, कलाकारों एवं शिल्पकारों को आसान एवं बिना गारंटी के लोन दिया जा सके| 'सेंट्रल फैसिलिटेशन सेंटर' के माध्यम यूपी के सभी प्रमुख शहरों ट्रेडिशनल एम.एस.एम.ई. क्लस्टर की स्थापना की जाएगी| 'फ्लैट रेट बिजली की आपूर्ति, रॉ मैटीरियल बैंक, डिस्प्ले मार्ट और ई-कॉमर्स युक्त मार्केटिंग सपोर्ट सिस्टम' पर विशेष जोर दिया जाएगा| 'कारीगर बाजार की स्थापना की जाएगी| उद्योग 19. 'सिंगल रुफ क्लीयरेंस सिस्टम' सभी मौजूदा एवं नए उदयोगों के लिए बनाया जाएगा| ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए मोबाइल- ऑफिस, ई-ऑफिस की स्थापना की जाएगी|"

May be an image of text

May be an image of text that says "सरकारी कर्मचारियों का कल्याण 22. 'पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा' 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी|'"

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 6:32 PM IST

Updated Date: February 8, 2022 6:33 PM IST