Top Recommended Stories

अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत के भावुक होने पर कहा- 'वो आँसू टपके बस दो आँख से हैं, पर दुख-दर्द वो लाखों-लाख के हैं'

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा.

Updated: January 31, 2021 3:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Samajwadi Party president Akhilesh Yadav
Samajwadi Party president Akhilesh Yadav

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के भावुक होने को लेकर बयान दिया है. अखिलेश ये शायराना अंदाज़ से इस घटना का ज़िक्र किया. अखिलेश यादव ने कहा- ‘वो आँसू टपके बस दो आँख से हैं, पर दुख-दर्द वो लाखों-लाख के हैं.’

Also Read:

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर किसानों को बदनाम करने और खरबपतियों को फायदा पहुंचा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर निशाना साधा. ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैं. भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम क़ानून व कृषि क़ानून लाकर खरबपतियों को ही फ़ायदा पहुँचाने वाले नियम बनाए हैं. भाजपा ने आम जनता को बहुत सताया है.”

इसी ट्वीट में अखिलेश यादव ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का नाम लिए बिना शायराना अंदाज में लिखा, “वो आँसू टपके बस दो आँख से हैं, पर दुख-दर्द वो लाखों लाख के हैं.” उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के दौरान हुए बवाल के बाद किसान नेता राकेश सिंह टिकैत का मीडिया के सामने फफक-फफक कर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जो किसान आंदोलन ख़त्म होने की ओर लग रहा था, राकेश टिकैत के भावुक वीडियो के बाद किसान बड़ी संख्या में एक बार फिर आँदोलन में पहुँच गए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2021 3:03 PM IST

Updated Date: January 31, 2021 3:03 PM IST