Top Recommended Stories

Sangeet Som Profile: मुजफ्फरनगर दंगों के बाद संगीत सोम पर लगा था NSA, जानिए भाजपा के फायरब्रांड नेता के बारे में सब कुछ

संगीत सोम का राजनीतिक सफर जितना छोटा है, उनका विवादों से नाता उतना ही बड़ा है. समाजवादी पार्टी से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले संगीत सोम आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का बड़ा चेहरा हैं. एक संपन्न किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले संगीत सोम का नाम साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में आया और NSA के तहत उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.

Updated: February 8, 2022 11:32 AM IST

By Digpal Singh

Sangeet Som Profile: मुजफ्फरनगर दंगों के बाद संगीत सोम पर लगा था NSA, जानिए भाजपा के फायरब्रांड नेता के बारे में सब कुछ

Sangeet Som Profile: संगीत सोम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) का बड़ा चेहरा हैं. साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों (Muzaffarnagar Riots) संबंधित दर्ज मामलों में संगीत सोम का नाम भी था. संगीत सोम पर वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप था, जिसकी वजह से मुजफ्फरनगर में दंगे फैले. उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार भी किया गया था. संगीत सोम का नाम गाय और गौवंश के वध का विरोध करने के लिए भी जाना जाता है. हालांकि, कुछ रिपोर्टों के अनुसार वह स्वयं दो स्लॉटर हाउस के मालिक हैं. एक मीडिया संस्थान से बातचीत में संगीत सोम ने साल 2015 में स्लॉटर हाउस का डायरेक्टर होने की बात को सरासर गलत बताया था. जिस मुजफ्फरनगर दंगों में संगीत सोम का नाम उछला था, उनका मानना है कि लंबे समय से यहां के लोगों की मांग है कि इस शहर का नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए और वह भी इसके पक्ष में दिखते हैं. फिलहाल संगीत सोम मेरठ की सरधाना विधानसभा सीट (Sardhana Assembly Constituency) से विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए भी उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है.

Also Read:

संगीत सोम का व्यक्तिगत जीवन और पढ़ाई लिखाई (Sangeet Som ‘s Personal Life and Educational Qualification)

संगीत सोम का जन्म 1 जनवरी 1979 को मेरठ (Meerut) के फरीदपुर में हुआ था. वह एक संपन्न किसान परिवार से संबंध रखते हैं. उनके पिता का नाम ठाकुर ओमवीर सिंह है. संगीत सोम को ठाकुर संगीत सोम और संगीत सिंह सोम नाम से भी जाना जाता है. उनका गांव मेरठ जिले की सरधाना तहसील के अंतर्गत आता है. उनकी पत्नी प्रीति सोम हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. संगीत सोम ने कठौली स्थित केके जैन इंटर कॉलेज से साल 1997 में 12वीं पास की. कठौली मेरठ जिले के पड़ोसी जिले मुजफ्फरनगर में है.

संगीत सोम का राजनीतिक सफर (Political Career of Sangeet Som)

संगीत सोम का राजनीतिक सफर साल 2009 से शुरू होता है. साल 2009 के लोकसभा चुनाव (2009 Lok Sabha Election) में उन्होंने समाजवादी पार्टी की टिकट पर मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में वह करीब 14 फीसद वोट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर रहे. बाद में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और साल 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें सरधाना से अपना उम्मीदवार बनाया. संगीत सोम ने पार्टी को निराश नहीं किया और वह विधायक चुनकर लखनऊ विधानसभा में पहुंचे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने सरधाना सीट से संगीत सोम को अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से भी बड़ी जीत दर्ज की. संगीत सोम को हिंदू हृदय सम्राट, महाठाकुर, संघर्षवीर जैसे नाम भी दिए गए हैं.

संगीत सोम की कुल संपत्ति (Sangeet Som ‘s Net Worth)

साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग में जमा अपने हलफनामे में संगीत सोम ने बताया कि उनके पास कुल 33 करोड़ 42 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. इस हलफनामे में उन्होंने यह भी बताया कि उन पर 1 करोड़ 58 लाख से ज्यादा का कर्ज है. उनके द्वारा साल 2018-19 में फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के अनुसार उन्होंने उस वर्ष 16 लाख 17 हजार से ज्यादा की कमाई की थी. इसी साल उनकी पत्नी ने 9 लाख 90 हजार से ज्यादा कमाए थे. 2017-18 में संगीत सोम ने 16 लाख 17 हजार से ज्यादा और 2016-17 में 18 लाख 64 हजार से ज्यादा की आयकर रिटर्न फाइल की थी. उनकी पत्नी ने 2017-18 में 7 लाख 61 हजार और 2016-17 में 7 लाख 2 हजार की आयकर रिटर्न फाइल की थी. संगीत सोम और उनकी पत्नी दोनों की ही आमदनी का स्रोत उनका बिजनेस है. संगीत सोम को उत्तर प्रदेश के विधायक के तौर पर मानदेय (Sangeet Som’s Salary) भी मिलता है.

संगीत सोम के खिलाफ दर्ज केस (Cases against Sangeet Som)

साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जमा हलफनामे के अनुसार संगीत सोम पर कुल सात केस दर्ज थे. उन पर आईपीसी की 188, 153A, 147, 148, 332, 353, 341, 323, 295 धाराओं के तहत यह मामले दर्ज हैं. विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के तहत मतदान के दिन 11 फरवरी को संगीत सोम के भाई को फरीदपुर में पोलिंग बूथ के अंदर पिस्तौल ले जाने पर गिरफ्तार भी किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें स्पेशल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 6:04 PM IST

Updated Date: February 8, 2022 11:32 AM IST