
Sharad Pawar का दावा - UP के 13 विधायक SP में शामिल होंगे, NCP भी साथ में चुनाव लड़ेंगी
राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार का बड़ा चुनावी दाव, सपा के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस और टीएमसी से चल रही चर्चा

NCP, UP, Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख (NCP Chief ) शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि समाजवादी पार्टी में 13 विधायक शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, गोवा में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है और मणिपुर में कांग्रेस के साथ. एनसीपी चीफ पवार का यह बयान यूपी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के ठीक बाद आया है. मुंबई में शरद पावर ने कहा, गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है.
Also Read:
13 MLAs are going to join Samajwadi Party (SP): NCP chief Sharad Pawar on Uttar Pradesh minister Swami Prasad Maury resigning and joining SP pic.twitter.com/ZZJnAQRvba
— ANI (@ANI) January 11, 2022
उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने और सपा में शामिल होने पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा, आगे समाजवादी पार्टी (SP) में 13 विधायक शामिल होने जा रहे हैं.
पवार ने कहा, यूपी में हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, यूपी में हम समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कल समाजवादी पार्टी की वहां रैली है, जिसमें एनसीपी भी शामिल होगी, वहां सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है.
Communal polarisation is being done in Uttar Pradesh, ahead of Assembly elections. The people of UP will give a befitting reply to this: NCP Chief Sharad Pawar
— ANI (@ANI) January 11, 2022
मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव की तलाश में है. हम निश्चित रूप से राज्य में बदलाव देखेंगे. NCP चीफ शरद पवार ने कहा, विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण हो रहा है. इसका करारा जवाब यूपी की जनता देगी.
यूपी में मौर्या का इस्तीफा नई शुरुआत, अब हर दिन नया देखने को मिलेगा
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, यूपी की स्थिति में काफी बदलाव दिख रहा है. पवार ने कहा, मैंने पहले ही कहा कि उत्तरप्रदेश में परिवर्तन आने वाला है. उनके इस्तीफे के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी को सहयोग देने की बात की. ये तो शुरुआत है. अगले कुछ दिनों में हर दिन कोई ना कोई चेहरा वहां से छोड़कर यहां आएगा. मौर्य जी ने शुरुआत की है. ये शुरुआत यहीं रुकेगी नहीं. कई और लोग आने के लिए तैयार हैं. इसलिए अब हर दिन नया चेहरा आपको देखने मिलेगा.
मणिपुर में एनसीपी और कांग्रेस की चर्चा चल रही, गोवा में टीएमसी से भी चर्चा
पवार ने कहा कहा, मणिपुर में एनसीपी के चार विधायक थे, यहां एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. गोवा में कांग्रेस और टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर चर्चा चल रही है . गोवा में जिन सीटों पर हम लड़ना चाहते हैं उसकी लिस्ट कांग्रेस और टीएमसी को दी है.
यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के चौथे ही दिन मौर्य ने त्यागपत्र भेजा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के चौथे ही दिन मंगलवार को राज्य सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मौर्य ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल को भेजा है. मौर्य समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होंगे. मंगलवार को त्यागपत्र देने के बाद मौर्य के साथ सपा प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की और सपा में उनका स्वागत किया.मौर्य के त्यागपत्र की प्रति आज दोपहर बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है.
लिखा- घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं
राज्यपाल को संबोधित त्यागपत्र में मौर्य ने लिखा है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है, किंतु दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं.
भाजपा सरकार ने बहुतों को झटका दिया, मैं उसे उसे झटका दे रहा हूं तो इसमें नया क्या है
इस्तीफा देने के बाद मौर्य ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नीत सरकार ने बहुतों को झटका दिया है और अगर मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर उसे झटका दे रहा हूं तो इसमें नया क्या है. भाजपा छोड़ने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजे हुए पत्र में उन सभी कारणों का उल्लेख किया है जिनके कारण भाजपा और मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं. ‘एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ” भाजपा के जिस नेता ने मुझसे बातचीत की उनसे मैंने ससम्मान बातचीत की. मैंने आज भी सुबह उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और बंसल (सुनील बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन) से बात की. उन्होंने कहा ‘मेरी नाराजगी स्वाभाविक है, पार्टी के उपेक्षात्मक रवैये के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है और मुझे इसका दुख नहीं है. नाराजगी की वजह जहां बतानी थी, बता दिया.
मेरे इस्तीफे का असर चुनाव के परिणाम के बाद आपको नजर आएगा
इस्तीफे से भाजपा पर असर के संबंध में सवाल करने पर मौर्य ने कहा, ‘मेरे इस्तीफे का असर 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद आपको नजर आएगा. 10 मार्चको जो भी होगा, आपके सामने होगा. बेटा-बेटी को सपा से टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”बात बेटा-बेटी की नहीं, विचारधारा की है. मैं (डॉक्टर भीम राव) आंबेडकर की विचारधारा का हूं और पांच सालतक पीड़ा में भाजपा में कठिन परिस्थितियों में काम किया.
अखिलेश यादव का ट्वीट- सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा
मौर्य ने दावा किया कि अगले एक-दो दिन में भाजपा के और कई विधायक पार्टी का हाथ छोड़ेंगे. मौर्य के त्यागपत्र के बाद अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया, सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनकेसाथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- उनसे अपील है कि बैठकर बातें करें
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का विधायक दल का नेता रहते हुए अचानक त्यागपत्र देकर भाजपा का दामनथाम लिया था. मौर्य को भाजपा ने पिछड़ों के प्रमुख नेता के रूप में आगे किया था और मंगलवार को उनके इस कदम से भाजपा के खेमे में खलबली की स्थिति है. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ट्वीट किया, आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता. उनसे अपील है कि बैठकर बातें करें जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अकसर गलत साबित होते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें