Top Recommended Stories

शिवपाल सिंह ने कहा- सैकड़ों सालों से भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी एक साथ गूंजते रहे हैं, अब विवाद कौन चाहता है

लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है.

Published: April 29, 2022 4:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

शिवपाल सिंह ने कहा- सैकड़ों सालों से भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी एक साथ गूंजते रहे हैं, अब विवाद कौन चाहता है
Shivpal Singh Yadav

लखनऊ: यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और आवाज कम करने के मामले को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बयान दिया. बीजेपी (BJP) में जाने की अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों सालों से एक साथ आवाज़ें गूंजती रही हैं. किसी को कभी कोई दिक्कत नहीं हुई, अब आखिर विवाद क्यों? अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

Also Read:

शिवपाल यादव ने ट्विटर के माध्यम से लिखा कि सैंकड़ों सालों से देश की गंगा-जमुनी तहजीब में भजन, कीर्तन, अजान व गुरुवाणी के स्वर सहअस्तित्व के साथ गूंजते रहें हैं. लाउडस्पीकर के आविष्कार के बहुत पहले से! किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया. ईश्वर न तब बहरा था और न अब बहरा है. बुनियादी सवाल है कि अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन है?

ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने पूजा स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करने और उन्हें हटाने का अभियान शुरू किया है और पिछले तीन दिनों में 12 हजार से अधिक लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 4:37 PM IST