Top Recommended Stories

UP Election 2022: स्मृति ईरानी का सपा पर निशाना, कहा- ममता बनर्जी को प्रचार के लिए बुलाना यूपी का अपमान

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला किया है.

Published: February 7, 2022 10:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

UP Election 2022: स्मृति ईरानी का सपा पर निशाना, कहा- ममता बनर्जी को प्रचार के लिए बुलाना यूपी का अपमान
(फाइल फोटो)

UP Election 2022: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला किया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि आखिर क्यों समाजवादी पार्टी के प्रमुख तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से समर्थन मांग रहे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों का ‘अपमान’ किया था. गौतमबुद्धनगर के जेवर में एक चुनाव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि ममता बनर्जी से अखिलेश यादव का संपर्क साधना इस बात का संकेत है कि उन्हें ‘ अपने बलबूते जनसमर्थन नहीं मिल रहा है.’? बता दें कि ममता बनर्जी आज लखनऊ पहुंचीं हैं. ममता बनर्जी मंगलवर को सपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकती हैं. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराया था.

Also Read:

स्मृति ईरानी ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के लिए स्थिति ऐसी हो गयी है कि उसे लोगों को इकट्ठा करना पड़ रहा है जो उत्तर प्रदेश के लोगों से सपा को वोट मांगने के लिए कहें. उन्होंने दावा किया कि यादव उत्तर प्रदेश की परंपरा, संस्कृति एवं खान-पान का बनर्जी द्वारा अपमान किये जाने के बाद भी उनसे समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अखिलेश जी से पूछना चाहती हूं कि अब क्या हो गया कि आप उन लोगों का समर्थन चाहते हैं जिन्होंने इस राज्य के गौरवशाली अतीत को भूला दिया था और राज्य के बाशिंदों का खुलेआम अपमान किया था. आपकी क्या बाध्यता है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन अखिलेश जी निश्चित ही संकेत दे रहे हैं कि उन्हें अपने दम पर जनसमर्थन नहीं मिल रहा है. ’’

केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी नेता पर चुनाव प्रचार के दौरान ‘असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और कहा कि वह ‘ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी सरकार ने गुंडागर्दी को बढ़ावा दिया’ इसलिए वह ‘ उनसे सभ्य आचरण की आशा नहीं करती हैं.’’ ईरानी जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं जो एक बार फिर विधानसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव मैदान में हैं .

लोकसभा में अमेठी से सांसद ने कहा कि यह उनकी अच्छी किस्मत थी कि वह उत्तर प्रदेश से संसद के लिए निर्वाचित हुईं जो न केवल ‘संस्कार, संस्कृति से परिभाषित भूमि के रूप में बल्कि भारतीय राजनीति में विकास को पुनर्परिभाषित करने वाले भूखंड के रूप में जाना जाता है. सिंह का हवाला देते हुए ईरानी ने कहा कि भाजपा ने पांच सालों में इतना हासिल किया है जो 70 सालों में नहीं हासिल नहीं किया जा सका. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से जेवर में बड़ी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा और आधुनिक उपकरण विनिर्माण के लिए मेडिकल पार्क एसेम्बली क्षेत्र में बनना आसान नहीं था. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले में 10 फरवरी को मतदान है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 10:05 PM IST