
SP BJP Manifesto: चुनावी घोषणापत्र में मुफ्त के वादों की लगी झड़ी, सपा-भाजपा ने जनता से किए कौन से मुफ्त वादे | देखिए
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने इसमें जनता से मुफ्त वादों की झड़ी लगा दी है. यहां हम सिर्फ उन्हीं वादों का जिक्र करेंगे जिसमें दोनों दलों ने जनता से मुफ्त का वादा किया है-

Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले सपा (SP) और भाजपा (BJP) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. दोनों ही पार्टियों ने इसमें जनता से मुफ्त वादों की झड़ी लगा दी है. यहां हम सिर्फ उन्हीं वादों का जिक्र करेंगे जिसमें दोनों दलों ने जनता से मुफ्त का वादा किया है-
Also Read:
समाजवादी पार्टी के जनता से मुफ्त वादे-
किसानों को बिजली मुफ्त- सपा ने जनता चुनावी वादा किया है कि अगर सरकार बनी तो किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.
घरेलू बिजली मुफ्त- घरेलू इस्तेमाल के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा.
सिलेंडर मुफ्त- बीपीएल परिवारों को हर साल दो सिलेंडर मुफ्त देने का वादा.
किसानों को खाद मुफ्त- लघु और सीमांत किसानों (जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है) को दो बोरी डीएपी और पांच बोरिया यूरिया मुफ्त देने का वादा.
पेट्रोल मुफ्त- दो पहिया वाहनों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त और आटो रिक्शा चालक को तीन लीटर पेट्रोल या 6kg सीएनजी मुफ्त देने का वादा.
छात्राओं को 36,000 रुपये- 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 36,000 रुपये की एकमुश्त राशि का वादा.
पेंशन- समाजवादी पेंशन दोबारा शुरू कर बुजुर्गों, जरुरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देने का वादा.
लैपटॉप मुफ्त- 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का वादा.
कारीगरों-श्रमिकों 18 हजार रुपये- चुनावी घोषणापत्र में वादा किया गया है कि सपा सरकार बनने पर बढ़ई, कुम्हार, नाविक, मोची, दर्जी, बुनकरों, जरदोजी, कारीगर और अन्य क्षेत्रों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद मिलेगी.
कैंटीन और किराना स्टोर- समाजवादी कैंटीन खोलने का वादा, जिसमें दस रुपये में भोजन की व्यवस्था होगी.
भारतीय जनता पार्टी के जनता से मुफ्त वादे
सिलेंडर मुफ्त- भाजपा ने जनता से चुनावी वादा किया है कि अगर दोबारा सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे.
स्कूटी मुफ्त- कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी का वादा.
बेटियों के ब्याह के लिए एक लाख रुपये- गरीब परिवार की बेटियों के विवाह के लिए एक लाख तक की मदद का वादा.
बुजुर्ग महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त- 60 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा का वादा.
टैबलेट मुफ्त- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत दो करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन देने का वादा.
बेघर को घर- गरीबों, वंचितों, आवासहीन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को आवासीय पट्टे की भूमि या आवास की सुविधा का वादा.
पेंशन में बढ़ोतरी- वरिष्ठों, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1,500 प्रतिमाह किए जाने का वादा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें