
अखिलेश यादव करहल सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, 10 प्वाइंट में देखें कैसा है जातीय गणित
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में अखिलेश यादव का नाम मैनपुरी जिले की करहल सीट से घोषित किया गया है, जहां सबसे अधिक यादव मतदाता हैं

Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, Karhal Assembly seat: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party,) ने आज यूपी चुनाव के लिए अपने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले की करहल सीट ( Karhal Assembly seat) से मैदान में उतरा है. वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. यूपी की चुनावी सियासत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मैनपुरी जिले की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के पीछे यहां कई कारक हैं, जो उनकी मजबूत पकड़ का पक्ष दर्शाते हैं. दरअसल, करहल सीट पर यादव मतदाताओं का दबदबा है. यहां आबादी का 28 फीसदी हिस्सा यादव समाज से ही हैं.
Also Read:
- अखिलेश यादव की चेतावनी- ...तो कांग्रेस की तरह बीजेपी भी राजनीतिक रूप से हो जाएगी ख़त्म, बुरा हश्र होगा
- छेड़छाड़, हत्या के प्रयास के मामले में पूर्व सपा विधायक और 4 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज
- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय की गई 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति, यूपी में 50 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य
समाजवादी उम्मीदवारों सूची की अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. अखिलेश इस समय आजमगढ़ से सांसद हैं. वह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि उनके अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की ही किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
बता दें अखिलेश के पिता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव फिलहाल मैनपुरी से सांसद हैं. वह पांचवीं बार यहां से सांसद चुने गए हैं. सपा की मैनपुरी इकाई ने बीते बृहस्पतिवार को सपा मुखिया को करहल सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया.
समाजवादी पार्टी का मैनपुरी जिले की करहल विधान सीट पर मजबूत पकड़ के पक्ष में 10 बातें
1 करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का 7 बार कब्जा रहा है.
2 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद सपा उम्मीदवार सोबरन यादव को एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे
3 समाजवादी पार्टी के सोबरन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम शाक्य को 38 हजार से ज्यादा मतों से हराया था.
4 करीब 20 साल पहले 2002 में आखिरी बार भाजपा इस सीट से जीती थी. उस वक्त सोबरन यादव बीजेपी के उम्मीदवार थे.
5 मैनपुरी सीट से पिछली नौ बार से सपा का ही सांसद चुना जाता रहा है.
6 सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का करहल से गहरा नाता है.
7 सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने यहीं के जैन इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की थी और वह यहां शिक्षक भी रहे.
8 करहल सीट पर यादव मतदाताओं का दबदबा है, यहां इस बिरादरी की आबादी 28 प्रतिशत है.
9. करहल विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत, ठाकुर की 13 प्रतिशत, ब्राह्मण की 12 प्रतिशत हैं
10 करहल विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता 5 प्रतिशत हैं.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें