
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
लखनऊ: यूपी के देवरिया स्थित भटनी थाने से एक अजीब मामला देखने को मिला. यहां के थानेदार भीष्मपाल सिंह यादव का पुलिस थाने में बैठकर अश्लील हरकत करने का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो थाने के अंदर का ही है. बता दें कि इस मामले की शिकायत एक युवती ने की थी. शिकायत में युवती ने भीष्मपाल सिंह यादव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस बाबत कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस प्रकरण पर बोलते हुए देवरया के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस थाने में शिकायत करने आई एक महिला के सामने थानेदार भीष्मपाल सिंह यादव द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस बाबत थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Deoria: In a viral video, the then station officer (SO) of Bhatni Police Station, Bhishm Pal Singh was seen masturbating in front of a woman complainant at the Police Station. SP Deoria (in pic) says, “FIR has been registered against him & he is suspended. Action is being taken.” pic.twitter.com/XxwWqp44q6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 1, 2020
बता दें कि वायरल वीडियो में थानेदार भीष्मपाल बिना वर्दी के दिख रहे हैं. इस वीडियो में पीछे से दो महिलाओं की सिर्फ आवाज सुनाई पड़ती है. यहां वो भूमि विवाद मामले पर बात कर रहे हैं, तभी शर्मनाक हरकत करते हुए वह महिलाओं को अपनी तरफ बुलाते हैं. थानेदार की यह अश्लीलता और उसकी करतूत चर्चा का विषय बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें