
Who is Subhavati Shukla: कौन हैं सुभावती शुक्ला जिन्हें SP ने गोरखपुर से CM योगी के खिलाफ दिया है टिकट?
Who is Subhavati Shukla: सपा ने गोरखपुर (शहर) सीट से सुभावती शुक्ला (Subhavati Shukla) को टिकट दिया है. सुभावती शुक्ला गोरखपुर के वरिष्ठ BJP नेता दिवंगत उपेंद्र शुक्ला (Upendra Shukla) की पत्नी हैं.

Who is Subhavati Shukla: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (SP List) जारी की. सपा की इस लिस्ट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ भी प्रत्याशी का ऐलान किया गया है. सपा ने गोरखपुर (शहर) सीट से सुभावती शुक्ला (Subhavati Shukla) को टिकट दिया है. सुभावती शुक्ला गोरखपुर के वरिष्ठ BJP नेता दिवंगत उपेंद्र शुक्ला (Upendra Shukla) की पत्नी हैं. शुक्ला उत्तर प्रदेश में BJP के उपाध्यक्ष और उसके पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष थे. 2017 में गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उनके इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर भाजपा ने शुक्ला को 2018 में उम्मीदवार बनाया था. शुक्ला यह चुनाव सपा गठबंधन के उम्मीदवार से हार गये थे. मई 2020 में ब्रेन हेमरेज के कारण शुक्ला का निधन हो गया. शुक्ला एक लोकप्रिय नेता थे और उन्हें पूर्वांचल क्षेत्र में भाजपा के ब्राह्मण चेहरे के रूप में देखा जाता था.
Also Read:
- अखिलेश यादव की चेतावनी- ...तो कांग्रेस की तरह बीजेपी भी राजनीतिक रूप से हो जाएगी ख़त्म, बुरा हश्र होगा
- Navratri 2023: नवरात्रि पर योगी सरकार कराएगी विशेष पूजा आयोजन, हर जिले को मिलेंगे 1 लाख रुपए | Watch Video
- ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच हो सकती है मुलाकात, क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन पर होगी चर्चा?
सुभावती 20 जनवरी को लखनऊ में अपने दो बेटों के साथ समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हुई थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ जैसी कमजोर और असहाय महिला को सम्मान दिया. मैं उनसे रिकॉर्ड वोटों के साथ जीत दर्ज करने का वादा करती हूं.’
उनके बेटे अमित शुक्ला ने कहा, ‘मेरे पिता एक उत्साही पार्टी (BJP) कार्यकर्ता थे और जीवन भर दीन दयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर चले, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद किसी ने उनकी परवाह नहीं की. हम सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बात करके समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. हम उनके विचारों से प्रभावित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम इतिहास रचेंगे और सीट पर जीत मेरे पिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.’
सपा ने बलिया नगर से प्रदेश के पूर्व मंत्री नारद राय को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला भाजपा के दयाशंकर सिंह से होगा. सिंह के नाम की घोषणा भाजपा ने रविवार को की थी. सपा ने आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को पुन: उम्मीदवार बनाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलते जुलते नाम वाले अखिलेश पिछली बार मुबारकपुर में 688 मतों से बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली से पराजित हो गये थे. मालूम हो कि गोरखपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान छठे चरण में तीन मार्च को होना है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें