
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
उत्तर प्रदेश के हरदोई में किसानों से भरा एक ट्रैक्टर नदी में गिर जाने से एक किसान की मौत हो गई, वहीं पांच अब भी लापता बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह किसान खीरा बेचकर वापस आ रहे थे. रास्ते में गर्रा नदी के पुल पर ट्रैक्टर का पहिया की धुरी टूट जाने से टायर निकल गया और ट्रैक्टर ट्राली समेत रेलिंग तोड़ कर नदी में जा गिरा. घटना के वक्त ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 20 लोग सवार थे. 8 किसान किसी तरह तैर कर बाहर आ गए जबकि 6 किसानों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर कर बचा लिया. अभी लगभग 5 किसान लापता है, वहीं ट्रैक्टर चालक का शव बरामद कर लिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में सर्च अभियान चला रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 10 बजे खेत से खीरा तोड़कर बेगराजपुर गांव के किसान एक ट्राली पर सवार होकर पाली कसबे में निजामपुर की पुलिया के पास स्थित मंडी में खीरा बेंचने के लिए आए थे. खीरा बिकने के बाद दोपहर डेढ़ बजे किसान ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गांव के लिए मंडी से रवाना हुए,मुकेश ट्रैक्टर चला रहा था. गर्रा नदी के पुल के ऊपर पहुंचते ही ट्रैक्टर का अगला पहिया की धुरी टूट गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाईं तरफ बढ़ चला. इसके बाद रेलिंग,तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली समेत गर्रा नदी में समा गया.
हादसे के बाद 8 किसान तैर कर तो 6 को प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचा लिया. इनमे रामधुनी, राकेश, लालाराम, देवेंद्र, अजयपाल, रहीश, रईस, पिंटू, सुनील, गोस, पारस, राम सिंह, रघुनाथ और संदीप शामिल है. इनसे हुई पूछताछ के आधार पर बनी सूची के अनुसार रिंकू, मझिले, रवि, अमित और नन्हेलाल अभी लापता है जबकि 1 किसान जो ट्रैक्टर चालक मुकेश था उसकी डेड बॉडी पुलिस ने देर रात बरामद कर ली है.
घटना के बाद आईजी लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची, मौके पर एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है, प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है और नदी के अप व डाउन दोनो तरफ 15 किलोमीटर की दूरी पर जाल लगाए गए है, लापता लोगों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें