
Yogi vs Kejriwal: ट्विटर पर आमने सामने आए योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल, 'सुनो केजरीवाल-सुनो योगी' करके किए एक दूसरे को बताया निर्दयी और झूठा
सियासतदानों के बीच जारी वार-पलटवार की कड़ी में राजनीति के दो बड़े चेहरों योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच जमकर ट्विटर वार हुआ.

Yogi vs Kejriwal: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सियासतदानों के बीच जारी वार-पलटवार की कड़ी में राजनीति के दो बड़े चेहरों योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बीच जमकर ट्विटर वार हुआ, दोनों ने एक दूसरे को सुनो योगी- सुनो केजरीवाल से संबोधित करते हुए निर्दयी और झूठा करार दिया. दोनों ने एक दूसरे पर कोरोना काल (Corona Pandemic) में जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया.
Also Read:
- आबकारी मामले में तिहाड़ में बंद सिसोदिया ने लिखा खुला खत, कहा- 'हम पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं और BJP...'
- सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, अब ED ने किया गिरफ्तार; कल जमानत पर होनी थी सुनवाई
- Who is Atishi: कौन हैं आतिशी जिन्हें बनाया गया दिल्ली का शिक्षा मंत्री? ऑक्सफोर्ड से हुई है पढ़ाई; जानें केजरीवाल ने क्यों सौंपी उन्हें यह जिम्मेदारी
इस ट्विटर वार की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से हुई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया. उन्होंने लिखा कि छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया. बकौल योगी, आपको मानवताद्रोही कहें या… अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है. योगी के अनुसार जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
सुनो केजरीवाल,
जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या… — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 7, 2022
इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने उसी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा कि सुनो योगी….आप तो रहने ही दो. जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा.
सुनो योगी,
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा। https://t.co/qxcs2w60lG — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
इन दोनों के बीच जारी जंग में आप नेता संजय सिंह भी केजरीवाल के समर्थन में कूद गए. उन्होंने सीएम योगी की भाषा सवाल उठाते हुए लिखा कि सुनो आदित्यनाथ… क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है?
सुनो आदित्यनाथ।
क्या तुमको नही लगता की तुम्हारी भाषा मुख्यमंत्री के बजाय चौराहा छाप नेता की है? https://t.co/ZcdmoNxvlk— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 7, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें