Top Recommended Stories

पेपर लीक होने के बाद UP के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द | जिलों की लिस्ट यहां है

Noida: UP के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आज दोपहर 2 बजे यह परीक्षा होनी तय थी. अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. अब यह परीक्षा अगली किसी तारीख पर करवाई जाएगी.

Updated: March 30, 2022 1:39 PM IST

By Digpal Singh

पेपर लीक होने के बाद UP के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द | जिलों की लिस्ट यहां है

Noida: UP के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आज दोपहर 2 बजे यह परीक्षा होनी तय थी. अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. अब यह परीक्षा अगली किसी तारीख पर करवाई जाएगी. इस पेपर लीक की खबर मिलने के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार जबरदस्त एक्शन में आ चुकी है और मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है.

Also Read:

माध्यमिक शिक्षा ने सभी dios से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. राज्य के गृह विभाग ने इस पूरे मामले में डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब की है. एसटीएफ ने नजर गाजीपुर, आजमगढ़ और गाजियाबाद के नकल माफियाओं पर है. स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह परीक्षा रद्द की गई है. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को सख्त निर्देश दिए हैं.

पेपर लीक के कारण इन जिलों में रद्द की गई अंग्रेजी की परीक्षा

  1. आगरा
  2. मैनपुरी
  3. मथुरा
  4. अलीगढ़
  5. गाजियाबाद
  6. बागपत
  7. बदायूं
  8. शाहजहांपुर
  9. उन्नाव
  10. सीतापुर
  11. ललितपुर
  12. महोबा
  13. जालौन
  14. चित्रकूट
  15. अम्बेडकर
  16. प्रतापगढ़
  17. गोंडा
  18. गोरखपुर
  19. आजमगढ़
  20. बलिया
  21. वाराणसी
  22. कानपुर देहात
  23. एटा
  24. शामली

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें