Top Recommended Stories

15 साल की लड़की से मौसेरे भाई ने किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात करवाया

उत्तर प्रदेश में आगरा में 15 साल की एक टीनेजर लड़की से उसके मौसेरे भाई ने रेप किया और प्रेग्नेंट होने पर उसका गर्भपात करवा दिया

Published: May 26, 2022 10:35 PM IST

By India.com Hindi News Desk

hyderabad, hyderabad gangrape case, hyderabad teen rape case, hyderabad teen gangrape, TRS leader's son arrested
A teenage girl, who visited a pub in Hyderabad six days ago was allegedly gang-raped by five persons, including three juveniles. (Representational Image)

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा में 15 साल की एक टीनेजर लड़की से उसके मौसेरे भाई ने रेप किया और प्रेग्नेंट होने पर उसका गर्भपात करवा दिया. मनसुखपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ उसके ही मौसेरे भाई ने दुष्कर्म किया और उसके गर्भवती होने पर गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. किशोरी सात माह की गर्भवती थी और गर्भपात के बाद भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.

Also Read:

पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट एवं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना के निरीक्षक गिरीश कुमार का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके अनुसार किशोरी सात माह की गर्भवती थी तथा भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ रिश्ते के मौसेरे भाई ने सात महीने पहले दुष्कर्म किया था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

तहरीर के अनुसार धमकी से डरकर किशोरी ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन वह गर्भवती हो गई. आरोप है कि युवक ने मंगलवार की रात को घर में ही दवाएं खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. जब इसकी जानकारी घरवालों हुई तो उनको सब कुछ पता चल गया. पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर पुलिस में दी है. ( इनपुट: भाषा )

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें आगरा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें