बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 30 साल की महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात किराए के घर में कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. बुलंदशहर जिले के अनूपशहर में पदस्थ यह महिला सब-इंस्पेक्टर की किराए के मकान में रहती थी. घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है.Also Read - नोएडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के नाम से फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर साइबर ठग कर रहे उगाही
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया, “मकान मालकिन द्वारा उसे गर्दन से पंखे से लटका हुआ पाया गया था. अस्पताल भेजे जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया था. एक सुसाइड नोट मिला.” Also Read - बीएसपी चीफ मायावती ने कहा, अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी जारी रखें बसपा कार्यकर्ता
Also Read - आज मथुरा दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, वीडियो में जाने पूरा शेडयूल। Watch Video
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गई है. वह शामली जिले की रहने वाली थीं. वह 2015 में पुलिस बल में शामिल हुई थीं.
सिंह ने बताया कि वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं. पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया. उनके कमरे से पवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है.