
आजम खान के बेटे का दावा- पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में नहीं बल्कि रेकी में लगाया गया, कहा- कभी भी मार सकते हैं गोली
UP Assembly Election 2022: जेल में बंद समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से ही अपनी जान को खतरा बताया है.

UP Assembly Election 2022: जेल में बंद समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से ही अपनी जान को खतरा बताया है. शुक्रवार को पत्रकारों और अपनी पार्टी के नेताओं संग चर्चा करते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा कि हम सबको पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की जरूरत है. उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर मैं गलत हूं तो मुझे हराओ, आपके पास अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है, आपके पास दो दो सरकारें हैं. बकौल अब्दुल्ला (Abdullah Azam Khan), मैं तो अकेला हूं, मेरे साथ तो कोई नहीं है. यहां तक कि मेरे साथ जो पुलिस वाले हैं उन पर भी भरोसा करना मुश्किल है.
Also Read:
#WATCH | SP leader Abdullah Azam Khan says, “…You have officers with you, Police with you, two govts with you. I’m alone, I have no one with me. I don’t even trust the Policemen who are with me, they can shoot me…They’re not deployed for my security but for my recce.” (28.01) pic.twitter.com/kUxlsPhdBE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022
आजम खान के पुत्र ने कहा कि मेरे साथ जो पुलिस वाले चल रहे हैं मुझे उन पर भरोसा नहीं है, वह मुझे किस बात को लेकर गोली मार दें, कहा नहीं जा सकता है. अपनी सुरक्षा पर बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि मेरी सुरक्षा मेरा मालिक करता है या फिर मेरे साथ चलने वाले लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को मेरी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि मेरी रेकी के लिए मेरे साथ लगाया गया है, ताकि यह नजर रखी जा सके कि मैं किसके साथ मिल रहा हूं.
आजम खान के बेटे और पत्नी ने पार्टी के उम्मीदवार के रूप में एक ही विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) की वेबसाइट के मुताबिक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खान और उनकी मां तजीन फातिमा ने रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट से अपना हलफनामा दाखिल किया है। अब्दुल्ला आजम खान को हाल में ही जेल से रिहा किया गया था. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान ने बृहस्पतिवार को रामपुर सीट से विधानसभा चुनाव के लिए जेल में रहते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें