Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: CM योगी के बाद अब अखिलेश यादव भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीट पर फैसला होना बाकी- सूत्र

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की जानकारी सामने आ रही है.

Updated: January 19, 2022 10:19 AM IST

By Nitesh Srivastava

UP Assembly Election 2022: CM योगी के बाद अब अखिलेश यादव भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, सीट पर फैसला होना बाकी- सूत्र

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की जानकारी सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि वह किस सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे, अभी यह साफ नहीं है. जानकारों का मानना है कि अखिलेश सैफई, आजमगढ़ या मैनपुरी में से किसी सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इन सीटों पर सपा का दबदबा माना जाता है.

Also Read:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट का ऐलान किया था. पार्टी ने गोरखपुर की विधानसभा सीट से उतारने का फैसला किया है. बताते चलें कि गोरखपुर में छठवें चरण में मतदान होने हैं लेकिन पार्टी ने पहली लिस्ट में उनका नाम शामिल कर तस्वीर साफ कर दी थी. इससे पहले उनकी कई अलग अलग सीटों से उतरने के कयास लगाए जा रहे थे.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव ने योगी के सियासी किले में सेंध लगाने के लिए तमाम छोटे दलों के साथ हाथ मिलाया है. समीकरणों को साधते हुए वह एक एक सीट पर चुन चुन कर प्रत्याशियों का निर्धारण कर रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि वह सपा के गढ़ मानी जाने वाली सीटों पर ही अपनी किस्मत आजमाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें