Top Recommended Stories

UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव बोले- ये चुनाव संविधान बचाने का, कहा- पश्चिम में BJP पर अलीगढ़ का ताला लगेगा

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को अलीगढ़ (Aligarh) का दौरा कर बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का है.

Published: February 5, 2022 3:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव बोले- ये चुनाव संविधान बचाने का, कहा- पश्चिम में BJP पर अलीगढ़ का ताला लगेगा

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
(Akhilesh Yadav) ने शनिवार को अलीगढ़ (Aligarh) का दौरा कर बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नई लोकसभा बना रहे हैं, BJP सरकार में आ गई तो हो सकता है कि ये लोग संविधान ही बदल दें. इंडिया गेट में अमर जवान ज्योति को बदल दिया. उन्होंने कहा कि ये हर चीज बदलना चाहते हैं और जनता इस बार इनके बाबा मुख्यमंत्री को बदलना चाहती है. बकौल अखिलेश, पश्चिम में भाजपा पर अलीगढ़ का ताला लगेगा.

Also Read:

सपा प्रमुख ने सवाल करते हुए कहा कि डिफेंस कॉरिडोर में क्या बनेगा? यह किसी को पता नहीं है. झांसी में भी बनाया था लेकिन, कहां है डिफेंस कॉरिडोर. यह चुनाव यूपी के भविष्य का है. संविधान बचाने का चुनाव है. लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम बचा है. बदलाव के लिए यूपी की जनता ने मन बन लिया है. अलीगढ़ के लोग ताले लगाने का काम करेंगे. पश्चिम में भाजपा पर अलीगढ़ का ताला लगेगा. उन्होंने कहा कि यहां लोगों को कुछ नहीं मिला है.  कोरोना के समय मे सपा की एम्बुलेंस काम आई थीं. सपा के लैपटाप काम आए. सभी लोग भाजपा का सफाया करेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले प्रचार और झांसा देने में बहुत आगे हैं, भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है वो उतना बड़ा झूठ बोलता है. अगर छोटा नेता है तो वो छोटा झूठ बोलेगा और अगर बड़ा नेता है तो वो बड़ा झूठ बोलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में जनता का गुस्सा सपा-आरएलडी गठबंधन को जीत की दहलीज पर लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के खाते में सिर्फ 3 सीटें आएंगी.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सपा और राष्ट्रीय लोक दल मिलकर प्रचार कर रहे थे, पहले चरण का चुनाव का जो माहौल बना हुआ है उससे साफ पता लग रहा है कि यूपी की जनता ने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच आरएलडी-सपा गठबंधन के जनपद के सातों प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील करने आया हूं.  भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कहने को तो डबल इंजन की सरकार है लेकिन इस सरकार ने प्रदेश की जनता पर जो अत्याचार किए हैं वह कोई सोच भी नहीं सकता था इस सरकार ने किसानों पर जो अत्याचार करके बर्बाद किया है इसे कौन नहीं जानता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 3:42 PM IST