
UP Assembly Election: AIMIM ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इन 9 लोगों को दिया टिकट
ओवैसी द्वारा जारी पहली लिस्ट में सहारनपुर, बरेली, मेरठ, हापुड और गाजियाबाद से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची को बीते दनों जारी किया था.

UP Assembly Election: AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. ओवैसी द्वारा जारी पहली लिस्ट में सहारनपुर, बरेली, मेरठ, हापुड और गाजियाबाद से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची को बीते दनों जारी किया था.
Also Read:
- दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव, खिड़कियां क्षतिग्रस्त; देर रात पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
- असम में बाल विवाह के खिलाफ एक्शन पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ, पति के जेल जाने पर देखभाल कौन करेगा'
- असदुद्दीन ओवैसी की बीजेपी को चुनौती, कहा- फैसला सही था तो ‘नोटबंदी दिवस’ मनाकर दिखाए
किसे मिला टिकट
डा. महताब- लोनी (गाजियाबाद)
फुरकान चौधरी- गढ़ मुक्तेश्वर(हापुड़)
हाजी आरिफ- धौलोना (हापुड़)
रफत खान- सिवाल खास (मेरठ)
जीशान आलम- सरधाना (मेरठ)
तस्लीम अहम- किठोर (मेरठ)
अमजद अली- बेहट (सहारनपुर)
शाहीन रजा खान- बरेली (बरेली)
मरगूब हसन- सहारनपुर देहात (सहारनपुर)
भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
इससे पहले शनिवार के दिन यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस दौरान 107 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया. पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं केशव प्रसाद मौर्या सिराथू, पंकज सिंह नोएडा, धीरेंद्र सिंह जेवर से चुनाव लड़ने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें